पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट किसानों के मसीहा बनकर सेवा की थी, महन सरिया
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट किसानों के मसीहा बनकर सेवा की थी, महन सरिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चुरू : जिला मुख्यालय पर भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की जयंती पर मनाई गई। नई सड़क पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मैं चूरु नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महन सरिया ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय राजेश पायलट किसानों के मसीहा थे उन्होंने किसानों के मसीहा बनकर सेवा की थी इसलिए आज पूरा देश आज उनको श्रद्धा पूर्वक याद कर रहा है महन सरिया ने कहा कि इसी प्रकार उनके सुपुत्र पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी आमजन की आवाज बने हुए हैं जनता उनको आशा भरी नजरों से राजस्थान का मुख्यमंत्री देखना चाहती है।
इस अवसर पर चूरू शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष असलम खोकर, पार्षद अली मोहम्मद भाटी,समीउल्लाह गोरी, मोहन ट्रेलर, ताराचंद बाठिया, लालचंद सैनी, पार्षद विजय जालान, युसूफ लुहार, शेरखान मलकान, मुशी खा, आमीन खान रि.ए एस एम, सदिक लीलघर, कीसना राम बाबल, फूलचंद किरोड़ीवाल, विद्याधर मेघवाल, सज्जन सिंह, यूनुस खान, ईदुखा फतेहखानी, अयूब खान, असलम खान, खेताराम गढ़वाल, मोहम्मद लियाकत कुरैशी, मोहम्मद अनवर, मुबारक खान रतन नगर, मानक जाखड़, ओमप्रकाश गेट, इदरीश खान, मोहर सिंह पूनिया, सहित सभी उपस्थित जनो ने स्वर्गीय राजेश पायलट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके अपने प्रिय नेता को याद किया। और श्रद्धांजलि अर्पित की।