[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिमला में कैरियर डे मनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिमला में कैरियर डे मनाया

सिंघानिया विश्वविद्यालय द्वारा क्विज प्रतियोगिता का किया आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

शिमला : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिमला के सभागार में सोमवार 10 फरवरी को कैरियर कैरियर डे समारोह पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर सिंघानिया विश्वविद्यालय के सौजन्य से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वाले को 3100 रुपए द्वितीय स्थान वाले को ₹2100 तथातृतीय स्थान लाने वाले को 1100 रुपया प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा ।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रामानंदशर्मा थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ जगदीप यादव ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंघानिया विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर मीनू नैन असिस्टेंड प्रोफेसर धर्मपाल अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक महेश कुमार पूर्व अध्यापक राम अवतार यादव राजकुमार यादव द्वितीय प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद डॉ अभिमन्यु पाराशर थे। इस अवसर पर सिंघानिया विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉक्टर मीनू नैन ने सिंघानिया विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों तथा डिप्लोमा कोर्स के बारे में विस्तार से बताया तथा बच्चों को मन लगाकर अपना करियर बनाने के बारे में बताया मीनू ने बताया कि सिंघानिया विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति की तरफ अग्रसर हो रहा है तथा इसमें अच्छे-अच्छे कोर्स चलाए जा रहे हैं तथा ग्रामीण परिवेश के बच्चों को इसमें फीस में भी रियायत प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा केरियर डे के अवसर पर बनाए गए चार्ट्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई तथा चार्टों के माध्यम से उन्होंने बच्चों के करियर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की स्वागत भाषण प्रधानाचार्य डॉ जगदीप यादव ने दिया कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र चौधरी ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ रामानंद शर्मा ने कहा कि आज सबसे बड़ा करियर का दुश्मन है तो मोबाइल है इसलिए हमें बच्चों को मोबाइल से दूर रखना होगा तभी बच्चों का कैरियर सफल होगा तथा हमारा कैरियर डे मनाना सफल होगा कार्यक्रम को एसबीआई मैनेजर महेश कुमार प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा वीरेंद्र सिंह व्याख्याता मुकेश कुमार व्याख्याता राम अवतार यादव गुरु जी आदि ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह जनेश कुमार अरविंद चतुर्वेदी विकास कुमार सुशीला प्रियंका अनीता शिवकुमार शर्मा सुधीर रोहतास विकास यादव सुभाष मीणा अभिलाष श्रुति शर्मा शकुंतला यादव राजबाला सहित अनेक स्टाफ सदस्य एवं बच्चे मौजूद थे इस अवसर पर सिंघानिया विश्वविद्यालय द्वारा सभी बच्चों को टी-शर्ट वितरण की गई।

Related Articles