23 फरवरी को मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट का होने वाला प्रतिभा सम्मान समारोह स्थगित, अब अप्रेल मे होगा
23 फरवरी को मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट का होने वाला प्रतिभा सम्मान समारोह स्थगित, अब अप्रेल मे होगा
झुंझुनूं : आगामी 23 फरवरी 2025 को मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट का होने वाला मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह आगाज-5 स्थगित हुआ।आज इब्राहिम खान की अध्यक्षता मे फ्रंट की कोर कमेटी की मीटिग मे सभी सदस्यो ने यह निर्णय लिया। झुंझुनूं मे आगामी 15 फरवरी से शुरू होने वाले आल राजस्थान दीनी तबलीगी इज्तिमा को देखते हुये यह निर्णय लिया गया है.इस समारोह को अब ईदुलफितर के बाद अप्रेल 2025 मे आयोजित किया जायेगा। प्रतिभा सम्मान समारोह की अगली तारीख बाद मे फ्रंट की मीटिग मे तय की जायेगी। यह जानकारी फ्रंट के अध्यक्ष इब्राहिम खान एवं सचिव शाकिर खोखर ने दी।