[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कच्ची बस्तियों में अपराध कम करने की पहल:नीमकाथाना पुलिस ने शुरू किया फोटो पहचान अभियान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

कच्ची बस्तियों में अपराध कम करने की पहल:नीमकाथाना पुलिस ने शुरू किया फोटो पहचान अभियान

कच्ची बस्तियों में अपराध कम करने की पहल:नीमकाथाना पुलिस ने शुरू किया फोटो पहचान अभियान

नीमकाथाना : नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए फोटो पहचान अभियान की शुरुआत की है। पुलिस का मुख्य उद्देश्य कच्ची बस्ती क्षेत्रों में होने वाली अवैध गतिविधियों को रोकना और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाना है।कोतवाली सीआई राजेश गजराज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बे की विभिन्न कच्ची बस्तियों का दौरा किया। इस दौरान टीम ने वहां रहने वाले लोगों का विस्तृत डेटाबेस तैयार किया, जिससे भविष्य में किसी भी आपराधिक घटना की जांच में मदद मिल सके। यह कदम विशेष रूप से उन अपराधियों पर नजर रखने के लिए उठाया गया है, जो कच्ची बस्तियों की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं।

सीआई ने कहा कि यह अभियान क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में मील का पत्थर साबित होगा। इस पहल से न केवल मौजूदा अपराधियों की पहचान में मदद मिलेगी, बल्कि भविष्य में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर भी प्रभावी रोक लगेगी। साथ ही यह कदम स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना को भी बढ़ाएगा।

Related Articles