पिलानी के 4 गांव के 8 मंदिरों में चोरी:चांदी के छत्र और नगदी चुराई, लोहे की रॉड से तोड़ ताले
पिलानी के 4 गांव के 8 मंदिरों में चोरी:चांदी के छत्र और नगदी चुराई, लोहे की रॉड से तोड़ ताले

पिलानी : झुंझुनूं के पिलानी थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने चार गांवों के आठ मंदिरों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी कर ली। लीखवा, छापड़ा, बेरी और रामपुरा के मंदिरों से चोर चांदी के छत्र, देव प्रतिमाओं के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए।
रात 11 बजे के बाद शुरू हुई चोरी की वारदातें करीब तीन घंटे तक चलीं। चोरों ने सबसे पहले लीखवा के जीण माता मंदिर से 8 चांदी के छत्र (6 छोटे और 2 बड़े) चुराए। इसके बाद जमवाय माता मंदिर से 16 चांदी के छत्र, जिनमें दो बड़े छत्र (500 और 600 ग्राम वजन के) थे, चोरी कर लिए। शिव मंदिर से 40 रुपये की नकदी ले गए।
छापड़ा में करणी माता के दो मंदिरों से कुल 10 चांदी के छत्र और 300 रुपये नकद चुराए गए। बेरी के ठाकुरजी मंदिर से दो छत्र और दो मुकुट गायब हुए। रामपुरा में चोरों ने गोगाजी मंदिर से चांदी के दो छत्र और जीण माता मंदिर से मोती की नथ के साथ 700 रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया।
सभी जगह चोरी का पैटर्न एक जैसा था। चोरों ने लोहे की रॉड से मंदिरों के दरवाजों के कुंदे तोड़े। वारदात सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है। लीखवा के एक मेडिकल स्टोर के कैमरे में दो चोर रात 12 बजे कार से आते और जाते दिखे। रामपुरा में लगे कैमरों में दो चोर बाइक पर वारदात करते नजर आए। छापड़ा में एक स्थान पर जाग होने के कारण चोर भागने में सफल रहे।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके का मुआयना किया गया। ग्रामीणों में धार्मिक स्थलों पर हुई चोरी की इन घटनाओं को लेकर रोष है और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।