[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ज्ञानोदय परीक्षा का पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न, छात्रों में उत्साह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

ज्ञानोदय परीक्षा का पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न, छात्रों में उत्साह

ज्ञानोदय परीक्षा का पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न, छात्रों में उत्साह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा

फतेहपुर : विधानसभा में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए आयोजित “ज्ञानोदय परीक्षा” का पहला चरण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। श्री नाथ हरी भैरू ट्रस्ट के तत्वाधान में भाजपा नेता श्रवण चौधरी द्वारा आयोजित इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा पूर्व अभ्यास कराकर उनकी तैयारी को मजबूत बनाना है। फतेहपुर भाजपा कार्यालय प्रभारी गोविंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में कक्षा 10वीं और 12वीं (विज्ञान एवं कला वर्ग) के छात्रों के लिए अंग्रेजी विषय की प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के दौरान छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, और परीक्षा के बाद उन्होंने इसे अपनी तैयारी को बेहतर करने का सुनहरा अवसर बताया। छात्रों एवं अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होती हैं। ज्ञानोदय परीक्षा का दूसरा चरण 16 फरवरी को आयोजित होगा, जिसमें कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए गणित, 12वीं विज्ञान वर्ग के लिए भौतिक विज्ञान और कला वर्ग के लिए भूगोल विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। फतेहपुर विधानसभा के सभी इच्छुक विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

Related Articles