151 मीटर लंबी बाबा श्याम की निशान यात्रा:अरडावता से सूरजगढ़ तक निकाली भक्तों ने पदयात्रा, लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
151 मीटर लंबी बाबा श्याम की निशान यात्रा:अरडावता से सूरजगढ़ तक निकाली भक्तों ने पदयात्रा, लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

चिड़ावा : चिड़ावा क्षेत्र में आज बाबा श्याम के भक्तों ने 151 मीटर लंबे निशान के साथ पैदल यात्रा का शुभारंभ किया। यह निशान यात्रा अरडावता गांव से शुरू होकर चिड़ावा होते हुए श्याम मंदिर सूरजगढ़ तक जाएगी।
यात्रा की सबसे बड़ी विशेषता 151 मीटर लंबा बाबा श्याम का निशान है, जिसे देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए। मार्ग में जगह-जगह स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया।
यात्रा में प्रमुख भक्तों में मानसिंह, सत्यवीर बुडानिया, विकाश थाकन, मुकेश बुडानिया, उदय सिंह, धर्मवीर बुडानिया और अटलू घरडाना सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए। श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा गया और स्थानीय समुदाय का यात्रा के प्रति गहरा समर्पण स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ। यह धार्मिक आयोजन क्षेत्र में आस्था और एकजुटता का प्रतीक बनकर उभरा।