संघर्ष समिति ने रात को अनशन-धरना उठाया, सभी पदाधिकारी हुए खामोश
नीमकाथाना में जिला बहाली को लेकर चल रहा था धरना
नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला व सीकर संभाग बहाली की मांग को लेकर एडीएम कार्यालय के बाहर चल रहा संघर्ष समिति का धरना बीती रात को अचानक हटा लिया गया। शनिवार को दिनभर इस बारे में संघर्ष समिति के किसी भी पदाधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया। इससे इलाके में अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं अभिभाषक संघ का धरना शनिवार को भी जारी रहा।
अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने बताया कि संघर्ष समिति ने क्रमिक अनशन व धरना क्यों हटाया इसको लेकर किसी से कोई चर्चा नहीं हुई। वकीलों का प्रदर्शन लगातार जारी है। हाईकोर्ट में भी मजबूती के साथ नीमकाथाना जिला व सीकर संभाग बहाली को लेकर पक्ष रखने की तैयारी कर रहे हैं। जिला संघर्ष समिति संयोजक बलदेव यादव ने भी मामले मे कुछ भी कहने से मना कर दिया। फिलहाल क्रमिक अनशन व धरना खत्म होने से लोगों में कई तरह की चर्चा हो रही है।