बाड़मेर के एसडीएम ने डॉक्टर को दी जेल की धमकी:डॉक्टरों ने 2 घंटे का किया कार्य बहिष्कार, काली पट्टी बांधकर किया विरोध
बाड़मेर के एसडीएम ने डॉक्टर को दी जेल की धमकी:डॉक्टरों ने 2 घंटे का किया कार्य बहिष्कार, काली पट्टी बांधकर किया विरोध

चूरू : बाड़मेर जिले के सेड़वा में एसडीएम द्वारा एक डॉक्टर से की गई अभद्रता के विरोध में चूरू के सरकारी डीबी अस्पताल के डॉक्टरों ने शनिवार को दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। आईएमए के बैनर तले एकजुट हुए डॉक्टरों ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
आईएमए के संरक्षक डॉ. बीएल नायक ने बताया कि सेड़वा के एसडीएम ने डॉ. रामस्वरूप रावत को ड्यूटी के दौरान बिना किसी कारण के धमकाया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जेल भेजने की धमकी दी। इस घटना से नाराज चूरू के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों की मांग है कि दोषी एसडीएम को तत्काल निलंबित कर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
विरोध प्रदर्शन के दौरान आईपीडी और इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहीं। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में डॉ. अरुण वर्मा, डॉ. साजिद चैहान, डॉ. रमेश चारण, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. शंकर सिंह गौड़ सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।