चनाना में सीसी रोड निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप, लोगों ने किया विरोध
चनाना में सीसी रोड निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप, लोगों ने किया विरोध

चनाना : चनाना में भाटीवाड़ रोड पर निर्माणाधीन सीसी रोड में घटिया सामग्री काम में लिए जाने का आरोप है। इसे लेकर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण स्थल पर विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीण मकबूल कुरैशी व नंदलाल ने बताया कि चनाना पंचायत से भाटीवाड़ बाइपास होते हुए करीब आठ मीटर लंबी सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सड़क में घटिया सामग्री लगाई जा रही है तथा काम भी उचित मापदंडों के अनुसार नहीं हो रहा है। सीमेंट का उपयोग भी नहीं के बराबर ही किया जा रहा है। इस कारण सड़क में डाली गई कंक्रीट भी निर्धारित मापदंड के अनुसार नही डाली जा रही हैं। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि सीसी रोड की पीसी की मोटाई भी तकनीकी स्वीकृति के अनुसार कम दिखाई दे रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क मं क्रेशर रोडी 20एमएम व 10 एमएम पीसी में डाली जा रही है। उसके साथ बजरी का मिक्स भी दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के नाम पर लीपापोती किए जाने के आरोप भी लगाए। ग्रामीण इमरान कुरैशी, विजय सिंह, जाकिर हुसैन, लियाकत, विजेंद्र, असलम ने सड़क निर्माण कार्य की जांच कर खामी को दूर करवाने की मांग की।
इनका कहना है-
ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया। फिर भी किसी को शिकायत है तो जांच कर ली जाएगी।
-विजेंद्र डूडी, सहायक अभियंता, बगड़