विभागीय लापरवाही के चलते ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर
20 साल से एक बार भी नहीं हुई मुख्य टैंक की सफाई शिकायत के बावजूद भी अधिकारी नहीं दे रहे कोई ध्यान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम शिमला में जलदाय विभाग द्वारा घर-घर पानी की सप्लाई की जाती है यह लाइन बास मोहल्ले में दो-तीन जगह टूटी हुई है जिसके कारण इस लाइन में पूरा गंदा पानी चला जाता है तथा यह गंदा पानी सप्लाई में मिलकर घरों में आता है जिसके कारण ग्रामीण लोग घरों में गंदा पानी पीने को विवश है ग्रामीणों का आरोप है कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को अनेक बार सूचित भी किया गया है लेकिन वो टूटी हुई लाइनों को ठीक नहीं करवा रहे हैं नहीं स्थानीय कर्मचारियों को लीकेज निकालने हेतु सामान उपलब्ध करवाते हैं तथा नहीं उनको ठीक करने के आदेश देते हैं जिसके कारण ग्रामीण लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है।
अब इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर झुन्झनू को की है यही नहीं ग्राम में जो मुख्य टैंक है इसकी सफाई भी काफी वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने की थी इसके बाद में आज तक विभाग द्वारा इसकी एक बार भी सफाई नहीं करवाई गई है। यही नहीं क्षेत्र स्थित टंकियां की भी काफी समय से सफाई नहीं करवाई गई है। जिसके कारण गंदा पानी घरों में आता है गंदा पानी पीने के कारण बीमारियां फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है।