सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न
![](https://janmanasshekhawati.com/wp-content/uploads/2025/02/gk-in-hindi-2020-780x470-1-2-1-5-4-1.jpg)
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल
सवाल – हाल ही संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयोग से कौनसा देश बाहर हुआ है
जवाब – अमेरिका
सवाल – हाल ही ‘8वें ग्लोबल बंगाल बिजनेस समिट’ का उद्घाटन कहां किया गया
जवाब – कोलकाता
सवाल – भारत में ‘एयर इंडिया शो’, 10 फरवरी से 14 फरवरी तक कहाँ आयोजित किया जाएगा
जवाब – बेंगलुरु
सवाल – सेना पूर्वी कमान मुख्यालय ‘फोर्ट विलियम’ का नाम बदलकर क्या रखा गया है
जवाब – विजय दुर्ग
सवाल – राहुघाट परियोजना किस जिले से संबंधित है
जवाब – करौली
सवाल – किस किले को बैकुंठपुर कहा जाता है
जवाब – बहादुरपुर दुर्ग