[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नगरपालिका जाखल में वार्ड गठन पर अनियमितताओं का आरोप, ग्रामीणों ने दी आपत्ति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नगरपालिका जाखल में वार्ड गठन पर अनियमितताओं का आरोप, ग्रामीणों ने दी आपत्ति

नगरपालिका जाखल में वार्ड गठन पर अनियमितताओं का आरोप, ग्रामीणों ने दी आपत्ति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक 

जाखल : जाखल नगरपालिका के वार्डों के गठन को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। इस संबंध में गुरुवार को ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और वार्डों के गठन के प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की।

ग्रामीणों का आरोप है कि वार्डों के सीमांकन में मनमानी की गई है और इसे बिना आम जनता की राय लिए भौगोलिक स्थिति के विपरीत तैयार किया गया है। ज्ञापन में बताया गया कि प्रस्ताव में वार्ड संख्या 14 और 15 का क्षेत्र अत्यधिक बड़ा रखा गया है, जबकि वार्ड संख्या 4, 5, 6, और 7 के मुकाबले इन वार्डों में दोगुना से तीन गुना अधिक मतदाता शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, प्रस्ताव में मतदाताओं की संख्या को गलत तरीके से दर्शाया गया है।

ग्रामीणों ने आगे कहा कि प्रस्ताव में वार्ड संख्या 13, 14 और 15 के मतदाताओं की वास्तविक संख्या 550 से 650 के बीच है, लेकिन दस्तावेज़ों में इसे केवल 350 के करीब दिखाया गया है। वहीं, वार्ड संख्या 4, 5, 6 और 7 में मतदाताओं की वास्तविक संख्या मात्र 125 से 150 के बीच है, जिससे वार्डों के गठन में असमानता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।

इसके अलावा, ग्रामीणों ने अधिसूचना क्रमांक प 10 (न.पा.) (गठन) डीएलबी/24/3281 दिनांक 02.09.2024 का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि इस प्रस्ताव में कुछ क्षेत्रों को जानबूझकर नगरपालिका क्षेत्र से बाहर रखा गया है, जबकि कुछ क्षेत्रों को अनाधिकृत रूप से शामिल कर लिया गया है। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से वार्ड गठन के इस प्रस्ताव को तुरंत निरस्त करने और निष्पक्ष तरीके से नए सिरे से प्रस्ताव तैयार करने की मांग की है।

Related Articles