आसपालसर और मालसर में फार्मर रजिस्ट्री शिविर:सरदारशहर में 30 मार्च तक चलेगा अभियान , 11 अंकों की विशेष आईडी मिलेगी
आसपालसर और मालसर में फार्मर रजिस्ट्री शिविर:सरदारशहर में 30 मार्च तक चलेगा अभियान , 11 अंकों की विशेष आईडी मिलेगी

सरदारशहर : सरदारशहर में केंद्र सरकार की एग्रीस्टैक योजना के तहत किसानों का डिजिटल डाटाबेस तैयार करने का कार्य शुरू हो गया है। एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी के अनुसार, इस पहल से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी और बार-बार सत्यापन की झंझट से मुक्ति मिलेगी।

योजना के तहत प्रत्येक किसान को 11 अंकों की विशिष्ट फार्मर आईडी प्रदान की जाएगी। इस आईडी में किसान का नाम, पिता का नाम, खेत का खसरा नंबर, मोबाइल और आधार नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी। शिविर 5 फरवरी से 30 मार्च तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक चलेगा।
आसपालसर और मालसर ग्राम पंचायतों में शिविर का शुभारंभ तहसीलदार रतन लाल मीणा, नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस डिजिटल पहल से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, और न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसी योजनाओं का लाभ स्वचालित रूप से मिल सकेगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को आधार कार्ड, जमाबंदी और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है। शिविर में ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे जो किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करेंगे। यह पहल भारत सरकार के डिजिटल कृषि मिशन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे कृषि क्षेत्र में डिजिटल क्रांति को बढ़ावा मिलेगा।