सरदारशहर में घरों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:गैस सिलेंडर और एक वॉशिंग मशीन बरामद, वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी की जब्त
सरदारशहर में घरों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:गैस सिलेंडर और एक वॉशिंग मशीन बरामद, वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी की जब्त
सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस ने एक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 21 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। बीकमसरा निवासी परमेश्वरनाथ पुत्र न्योलनाथ सिद्ध को रीको इंडस्ट्रियल एरिया से धर दबोचा गया। आरोपी ने ढाणी सुहाणा गांव से एक वॉशिंग मशीन और दो गैस सिलेंडर चुराए थे।
थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के अनुसार, प्रकाश जाट ने 18 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि रात के समय उनके घर के बाहर रखी वॉशिंग मशीन और दो भरे हुए गैस सिलेंडर चोरी हो गए। मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया है और वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसकी संलिप्तता अन्य वारदातों में भी सामने आ सके।