सिंघाना में भैंसा चोरी, पिकअप में रखकर ले गए:ग्रामीणों ने जताया रोष, ग्रामीणों ने दी धरने की चेतावनी
सिंघाना में भैंसा चोरी, पिकअप में रखकर ले गए:ग्रामीणों ने जताया रोष, ग्रामीणों ने दी धरने की चेतावनी
सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के हुक्मा की ढाणी में एक अनोखी चोरी ने गांव के लोगों को आक्रोशित कर दिया है। गांव के सार्वजनिक भैंसा को अज्ञात चोरों ने सोमवार रात को धर्मशाला से पिकअप में लादकर चुरा लिया। करीब तीन लाख रुपए कीमत का यह भैंसा पिछले आठ वर्षों से गांव की शान बना हुआ था।
स्थानीय निवासी सत्यवीर सिंह और देशराज के अनुसार, भैंसे को गांव की सार्वजनिक धर्मशाला में रखा जाता था, जहां ग्रामीणों के सहयोग से उसकी देखभाल और चारे-पानी की व्यवस्था की जाती थी। चोरी की घटना के बाद धर्मशाला के पास पिकअप के टायरों के निशान मिले हैं।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने सिंघाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को गांव की चौपाल में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही भैंसा बरामद नहीं किया गया तो वे थाने का घेराव करेंगे और सड़क जाम करेंगे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सिंघाना थानाधिकारी रामसिंह यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगते ही कार्रवाई की जाएगी। विरोध प्रदर्शन में देशराज धायल, रुकमानंद, धर्मपाल,वेदपाल, महीपाल, ईश्वर सिंह, अनिल धायल, बुंटीराम, श्योचंद यादव, लालचंद, अमित कुमार, कपिल, मनीष समेत कई प्रमुख ग्रामीण मौजूद रहे।