नवलगढ़ की बत्तीस होनहार बेटियों को दिया सावित्रीबाई फुले अवार्ड 2025
नवलगढ़ की बत्तीस होनहार बेटियों को दिया सावित्रीबाई फुले अवार्ड 2025
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : संजीवनी संस्था नवलगढ़ के वार्षिक उत्सव पर पुरस्कृत शिक्षक रामावतार सबलानिया ने अपने माता पतासी देवी व पिता धनाराम सबलानिया की पुण्य स्मृति में शहर नवलगढ़ की प्रतिभावान 32 बालिकाओं को सावित्रीबाई फुले अवार्ड से सम्मानित किया ।इसमें ₹1100 और प्रशस्ति पत्र देकर बालिकाओं का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनवारी लाल सैनी भाजपा जिला अध्यक्ष, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर दयाशंकर जांगिड़ संजीवनी के अध्यक्ष ने की, विशिष्ट अतिथि सीबीईओ अशोक कुमार शर्मा, एसीबी ओ महेंद्र कुमार सैनी, देहदानी मंगतू राम खत्री, पेंशन समाज के अध्यक्ष गोवर्धन सिंह निठारवाल, मेजर डीपी शर्मा, कैलाश चोटिया स्काउट के जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा, नवलगढ़ स्काउट प्रधान मुरली मनोहर चौबदार, यूसीईईओ विजेंद्र सिंह सिंगड, डॉ अनिल शर्मा, मनोज यादव, मोहनलाल चूड़ीवाल, चौथमल सोंकारिया, चौथमल सोनी रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक रामावतार सबलानिया ने किया । इस अवसर पर शहर की सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान, अध्यापक गण, अभिभावकगण, के साथ डाक्टर राजेश यादव, स्काउटर अर्जुन सिंह सांखनीया, फूल चंद सैनी, रामकुमार सिंह राठोड, परमेश्वर लाल चेजारा, सुभाष बुगालिया, पंकज शाह, डालसिंह, डाक्टर वेद प्रकाश सैनी, डॉक्टर कैलाश गोविंद, डॉक्टर संजय सैनी, योगेश कुमार खीचड़, सुभाष बुगालिया, सुरेश जांगिड़, सुरेंद्र गर्वा साजिया बानो रेनू कटारिया, सुमन राठोड, राधेश्याम सैनी, छितर मल नागौरा, स्काउटर महेंद्र कुमार सैनी ओमप्रकाश आर्य व नगर के अन्य संस्थाओं से जुड़े लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे मौजूद रहे ।