लोक देवता श्री देवनारायण जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
लोक देवता श्री देवनारायण जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
देवीपुरा बणी : लोक देवता श्री देवनारायण का 1113 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशाल भजन संध्या और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने झूमते हुए भजनों का आनंद लिया। चोमू के किशोर मीणा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जबकि संगीता यादव, सोनू शेखावत और मोनू ने भजनों पर अपने डांस से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया।
भंडारे में देवनारायण भगवान को खीर-चूरमे का प्रसाद सर्वप्रथम अर्पित किया गया, उसके बाद हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आसपास के गांवों से सैकड़ों क्विंटल दूध एकत्रित किया गया, जिससे भगवान देवनारायण के लिए विशेष खीर बनाई गई।
श्री देवनारायण सेवा समिति के शिंभू गुर्जर, अजय पटवारी, बाबुलाल गुर्जर, निवास कोली, अनिल गुर्जर, अशोक गुर्जर, भींवाराम, पिंटू गुर्जर, केलाश गुर्जर, सुरेश गुर्जर, मुन्ज गुर्जर, नेरश गुर्जर, गोरुराम, महिपाल गुर्जर, कमल गुर्जर, जित्तू, चोथमल गुर्जर, लिछमण मणकस, बनवारी भोपा, भागू मणकस, प्रभात, मोहन, कालूराम, ताराचंद सहित अन्य काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।