सीकर में पानी की टंकी पर चढ़े ग्रामीण:ग्राम पंचायत छोटी लोसल को लोसल नगरपालिका में शामिल करने का विरोध
सीकर में पानी की टंकी पर चढ़े ग्रामीण:ग्राम पंचायत छोटी लोसल को लोसल नगरपालिका में शामिल करने का विरोध
सीकर : ग्राम पंचायत छोटी लोसल को लोसल नगरपालिका में शामिल करने के विरोध ग्रामीणों ने जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीण करीब एक घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़े रहे। इसके बाद सिविल डिफेंस की टीम व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की।
ग्रामीण छोटी लोसल ग्राम पंचायत को नगरपालिका में शामिल करने के निर्णय से आहत है, जिसे लेकर आज सुबह ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच के नेतृत्व में चर्चा कर रणनीति बनाई। ग्रामीण एकजुट होकर जलदाय विभाग पहुंचे और पानी की टंकी पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत को नगरपालिका में शामिल करने के बाद उन्हें पूरा बजट भी नहीं मिलेगा और न ही गांव का कोई विकास हो पाएगा। गांव के सभी काम रुक जाएंगे क्योंकि नगर पालिका में काम बहुत धीमी गति से होते हैं। प्रशासन के इस निर्णय से ग्रामीण नाखुश है। ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम पंचायत छोटी लोसल को लोसल नगरपालिका में शामिल नहीं किया जाए अन्यथा ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।