नीमकाथाना में चिकित्साकर्मियों का प्रदर्शन:दो घंटे पेन डाउन रखा, इमरजेंसी सेवाएं जारी रहीं
नीमकाथाना में चिकित्साकर्मियों का प्रदर्शन:दो घंटे पेन डाउन रखा, इमरजेंसी सेवाएं जारी रहीं
नीमकाथाना : बाड़मेर के सेड़वा में उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण बिश्नोई द्वारा डॉक्टर रामस्वरूप रावत के साथ कथित दुर्व्यवहार किए जाने के विरोध में आज नीमकाथाना जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने दो घंटे का पेन डाउन प्रदर्शन किया। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी चिकित्सकीय सेवाएं स्थगित रहीं। इस दौरान अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें देखी गईं और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश खेदड़ ने बताया कि एसडीएम ने मरीज की जांच के बाद भी डॉक्टर को धमकी दी और अभद्र व्यवहार किया। इस घटना से पूरा चिकित्सक समुदाय आक्रोशित है। चिकित्सकों ने एसडीएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में डॉ. हेमंत कटारिया, डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. राकेश खेदड़, डॉ. सैनी सहित कई चिकित्सक शामिल रहे। हड़ताल 11 बजे समाप्त होने के बाद सभी चिकित्सकीय सेवाएं सामान्य हो गईं।