[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरकारी स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़, ग्रामीणों ने लगाया ताला:तीसरे दिन भी रहा बंद, कलेक्टर ने एसडीएम से मांगी रिपोर्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सरकारी स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़, ग्रामीणों ने लगाया ताला:तीसरे दिन भी रहा बंद, कलेक्टर ने एसडीएम से मांगी रिपोर्ट

सरकारी स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़, ग्रामीणों ने लगाया ताला:तीसरे दिन भी रहा बंद, कलेक्टर ने एसडीएम से मांगी रिपोर्ट

गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी के बामलास में सरकारी स्कूल की छात्रा से छेडछाड़ का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीण तीसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे। तीसरे दिन भी स्कूल का ताला नहीं खुलने नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक स्कूल के पूरे स्टाफ को नहीं हटाया जाएगा धरने से नहीं उठेंगे।

इधर तीसरे दिन पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा भी धरने में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग वाजिब है। ग्रामीणों को समर्थन दिया। गौरतलब है 31 जनवरी को स्कूल के दो शिक्षकों पर 11वीं कक्षा की छात्रा से वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजकर छेडछाड़ करने का मामला उजागर हुआ था।

मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों ने स्कूल को ताला जड़ दिया। महिलाओं ने चप्पल से टीचर की पिटाई कर दी थी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने शिक्षक नत्थू सिंह और ताराचंद को गिरफ्तार कर लिया था। एक शिक्षिका को एपीओ भी किया है। लेकिन ग्रामीण शिक्षा विभाग की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं दिख रहे है। उनकी मांग है कि स्कूल के पूरे स्टाफ को हटाया जाए। इस प्रकरण में जिला कलेक्टर ने एसडीएम से रिपोर्ट भी मांगी है।

Related Articles