[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डोटासरा बोले-मुख्यमंत्री जी, किरोड़ी वाला मामला तो सॉल्व करना पड़ेगा:CM केंद्र के बजट में डेढ़ घंटे पेन-डायरी लेकर बैठे, कुछ नहीं लिख पाए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डोटासरा बोले-मुख्यमंत्री जी, किरोड़ी वाला मामला तो सॉल्व करना पड़ेगा:CM केंद्र के बजट में डेढ़ घंटे पेन-डायरी लेकर बैठे, कुछ नहीं लिख पाए

डोटासरा बोले-मुख्यमंत्री जी, किरोड़ी वाला मामला तो सॉल्व करना पड़ेगा:CM केंद्र के बजट में डेढ़ घंटे पेन-डायरी लेकर बैठे, कुछ नहीं लिख पाए

जयपुर : राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ERCP और यमुना जल परियोजना को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

डोटासरा ने कहा- मध्य प्रदेश के साथ ERCP का क्या समझौता हुआ, यह जनता जानना चाहती है। केंद्र के 2 बजट आ गए, लेकिन एक धेला भी नहीं मिला। उन्होंने नोनेरा बांध को लेकर भी सरकार के दावों को खारिज करते हुए कहा कि यह कांग्रेस सरकार की देन है।

मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए डोटासरा ने कहा- वे भामाशाह बनकर घूम रहे हैं। चार महीने बीत गए, लेकिन यमुना जल समझौते की DPR तक नहीं बनी। उन्होंने केंद्रीय बजट के दौरान मुख्यमंत्री के पेन-डायरी लेकर बैठने का जिक्र करते हुए कहा कि डेढ़ घंटे बैठे रहे, लेकिन कुछ लिख नहीं पाए।

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- मुख्यमंत्री जी यह किरोड़ी जी वाला मामला तो आपको सॉल्व करना पड़ेगा, वो मेरे साढू हैं। किरोड़ी ने दौसा में भी कहा कि मुख्यमंत्री मेरे भाई हैं, भाई बनाकर छुरा घोंप दिया। जब आपका कैबिनेट मंत्री यह कह रहा है बीसलपुर से रोजाना 7 करोड़ की बजरी चोरी हो रही है और उसके बाद में सब मौन धारण किए हुए हो, इसका मतलब पूरी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है, किरोड़ी जो कह कर गए हैं यह छोटी बात नहीं है।

विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने धर्मांतरण विरोधी बिल पेश किया।
विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने धर्मांतरण विरोधी बिल पेश किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने धर्मांतरण विरोधी बिल पेश किया

विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने धर्मांतरण विरोधी बिल पेश किया। इस बिल को बजट सत्र में ही बहस के बाद पारित करवाया जाएगा। विधेयक के पारित होने की तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी। बिल के प्रावधानों के अनुसार, खुद की मर्जी से धर्म परिवर्तन करने पर भी कलेक्टर को सूचना देनी होगी। मर्जी से धर्म बदलने पर 60 दिन पहले कलेक्टर को सूचना देकर धर्म परिवर्तन कर सकता है, लेकिन यह प्रक्रिया अपनाना जरूरी होगा।

इस बिल में लव जिहाद के खिलाफ भी प्रावधान है। बिल में लव जिहाद को परिभाषित किया है। अगर कोई धर्म बदलवाने के लिए शादी करता है, वह लव जिहाद माना जाएगा। अगर यह साबित होता है कि शादी का मकसद लव जिहाद है तो ऐसी शादी को रद्द करने का प्रावधान होगा। अगर कोई व्यक्ति ​धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से शादी करता है। फैमिली कोर्ट ऐसे विवाह को अमान्य घोषित कर सकता है।

प्रश्नकाल में इन 2 मुद्दों पर हुआ हंगामा..

1.किरोड़ीलाल की गैरमौजूदगी पर विपक्ष भड़का

इससे पहले कृषि मंत्री किरोड़ीलाल की गैरमौजूदगी और महंगे कोयले को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी विधायकों की टोकाटाकी से स्पीकर भी नाराज हो गए और उनके दखल से मामला शांत हुआ। कांग्रेस विधायक चेतन पटेल के पीपलदा में फसल खराबे से जुड़े सवाल का जवाब ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने दिया, क्योंकि कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा सदन में नहीं थे। विपक्ष ने इस पर आपत्ति जताई।

2. उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा- कब तक अडाणी को बचाओगे

दूसरा विवाद पावर प्लांट्स के लिए महंगे कोयले की खरीद को लेकर हुआ। उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने अडाणी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कब तक अडाणी को बचाओगे।

ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय छत्तीसगढ़ से तालमेल न होने के कारण पारसा कोल माइंस बंद हुई थी। जिससे 40% अधिक कीमत पर कोयला खरीदना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सरकार में कोई घाटा नहीं हो रहा है और कांग्रेस शासन का पूरा हिसाब-किताब सार्वजनिक करने की चुनौती दी।

कांग्रेस विधायक विकास चौधरी के आरोपों पर हंगामा

  • विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक विकास चौधरी ने कहा अजमेर जिले में विपक्ष का एकमात्र विधायक हूं, वहां के मंत्री और लोग कहते हैं कि हम मुख्यमंत्री के पार्टनर हैं, जितना लूटना है इस किशनगढ़ को उतना लूट लो। इस प्रकार भ्रष्टाचार का तांडव अजमेर और किशनगढ़ में चल रहा है।
  • विकास चौधरी के आरोपों पर कानून मंत्री जोगाराम पटेल और सरकारी मुख्य सचेतक जागेश्वर गर्ग ने कड़ी आपत्ति जताई। इस पर हंगामा होने लगा। पटेल ने कहा कि आरोपों का प्रूफ दीजिए कि मुख्यमंत्री का पार्टनर कौन है, इस तरह बेवजह आरोप नहीं लगा सकते। आपको सबूत रखने पड़ेंगे।

डोटासरा बोले- डिप्टी सीएम अंग्रेजी स्कूल रिव्यू पर साइन नहीं करेंगे

विधानसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अंग्रेजी स्कूलों का रिव्यू करने वाली कमेटी से डिप्टी सीएम को हटाना पड़ेगा। दूदू में लोग अंग्रेजी स्कूल बंद करने के खिलाफ हैं, वो साइन करने से मना कर देंगे जैसे किरोड़ी की छुट्टी के लिए सब अफसरों ने साइन करने से मना कर दिया था। उसके बाद शिखर साहब को साइन करने पड़े कि मुझे निर्देश प्राप्त हुआ। लोगों को अचंभा हुआ लेकिन मुझे नहीं हुआ। जब सारे काम पर्ची से हो रहे हैं तो पर्ची आई होगी।

डोटासरा बोले- कैबिनेट मंत्री कह रहा इंटेलिजेंस फेल है

एक कैबिनेट मंत्री सरकार के खिलाफ बात कहता है तो वह सरकार की सामूहिक जिम्मेदारी होती है, आपका मंत्री सदन में नहीं आ रहा। कैबिनेट मंत्री जब कहे कि लोग मिले हुए हैं, 7 करोड़ की बजरी रोज निकाली जा रही है। वो कह रहा है इंटेलिजेंस फेल है, मुख्यमंत्री का गृह विभाग मेरे खिलाफ साजिश कर रहा है, यह क्या हो रहा है यह गुड गवर्नेंस की निशानी नहीं लगती। डोटासरा ने कहा कि जिस शिक्षक का अश्लील वीडियो आया था उसे शिक्षा मंत्री कोऑर्डिनेटर बनाने वाले थे। शिक्षा मंत्री ने उसकी सिफारिश की थी।

मंत्री मदन दिलावर के जवाब पर विधानसभा में नोकझोंक

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर के जवाब पर नोकझोंक हुई। कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया के सवाल पर पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस राज में एक विकास अधिकारी को 9 बार बदला गया, लेनदेन किया होगा, पता ही नहीं ऐसी क्या बात हो गई?

इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि आप अपना बता दीजिए, एक साल में पांच बार विकास अधिकारी को बदला है। 16 सीसीए की चार्जशीट के बाद बदला है, उसको वापस क्यों लगाना चाहते हैं? मेरा भी आरोप है कि आप जो लेनदेन की बात कर रहे थे, तो क्या आप लेनदेन करके वापस लगा रहे हो? आप उस विकास अधिकारी पर कार्रवाई करना चाहते हो या नहीं करना चाहते हो।

  • निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी ने बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर जिलों में सोलर पावर प्लांट लगाने और हाईटेंशन लाइन लगाने के लिए किसानों की जमीनें लेने के बदले मुआवजा बढ़ाने और किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठाया।
  • भाटी ने शून्यकाल मेंं पर्ची के जरिए मामला उठाते हुए कहा कि इस इलाके में कई हाईटेंशन लाइनें निकल रही हैं, आप लाइनें निकालिए, हम विकास के विरोधी नहीं है लेकिन किसानों को उचित मुआवजा दें। जमीन लेने के लिए पुलिस प्रशासन उन इलाकों में किसानों को धमका रहा है।

डॉ किरोड़ी को पूरे बजट सत्र में गैर हाजिर रहने की अनुमति; जूली बोले- किरोड़ी मजबूर हैं

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पूरे बजट सत्र विधानसभा नहीं आएंगे। विधानसभा में प्रश्नकाल खत्म होते ही डॉ. किरोड़ी के पूरे बजट सत्र सदन से गैर हाजिर रहने की अनुमति का प्रस्ताव लाया गया। इसके बाद उन्हें सदन से गैर हाजिर रहने की अनुमति दे दी गई। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तंज कसते हुए कहा कि किरोड़ी जी मजबूर हैं, उनकी सुनी नहीं जा रही है।

महंगा कोयला खरीदने पर हंगामा; उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा- कब तक अडाणी को बचाओगे

उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा का सवाल- उत्पादन निगम में घाटे के लिए कौन जिम्मेदार
विधानसभा में पावर प्लांट्स के लिए महंगा कोयला खरीदने और उत्पादन निगम के घाटे से जुड़े सवाल पर विधानसभा में हंगामा के हालात बन गए। उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने सवाल उठाते हुए कहा कि उत्पादन निगम में घाटे के लिए कौन जिम्मेदार है, महंगे दरों पर कोयला खरीदा गया, इसमें अडाणी की कंपनी को फायदा पहुंचाया गया। पूरा घोटाला अडाणी के फेवर में ​किया जा रहा है, अडाणी की रक्षा कब तक करेंगे?
उर्जा मंत्री हीरालाल नागर का जवाब- कांग्रेस राज में पारसा कॉल माइंस बंद
  • उर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि कांग्रेस राज में समन्वय नहीं होने के कारण हमारी पारसा कॉल माइंस बंद हो गई। इस वजह से कॉल इंडिया से 40% अधिक दामों से कोयला लिया गया। हमारी माइंस हम नहीं चला पा रहे हैं तो हम 40% अतिरिक्त दाम देकर कोयला लेना पड़ता है।
  • छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकार में तालमेल के अभाव में कोयला खदान शुरू नहीं हो पाई। कोयले की तीन स्तर पर जांच होती है, उसके बाद ही भुगतान होता है। घाटा कांग्रेस सरकार की वजह से हुआ, आज के दिन हमारी सरकार में घाटा नहीं हो रहा है। ये घोटाले उनके समय हुए हैं ,एक दिन बहस करा लो, मैं कांग्रेस राज का पूरा चिट्ठा खोल दूंगा।
  • पिछली कांग्रेस सरकार का छत्तीसगढ़ सरकार से तालमेल नहीं था। इसके कारण पारसा ईस्ट की कोयला खान बंद करनी पड़ी। हमारी सरकार ने प्रयास करके उसे चालू कराया। पारसा कॉल माइन में 2013 से उत्पादन हो रहा था। 2022 में छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वीकृति दी और 23-24 में 134 हैक्टेयर में से पहले 43 हैक्टेयर, फिर प्रयास करने पर 36 हैक्टेयर में मंजूरी मिली। अभी 108 हैक्टेयर की मंजूरी और मिली है। अब पर्यावरण और दूसरी स्वीकृतियां मिलने पर खनन शुरू होगा।
डीडवाना विधायक यूनुस खान का सवाल- दिल्ली के लोगों ने प्लॉट खरीदे, लेकिन उद्योग नहीं लगाए

प्रश्नकाल के दौरान डीडवाना, मकराना इलाकों के इंडस्ट्रियल एरिया में प्लॉट खाली रहने का सवाल उठा। निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने सवाल उठाते हुए कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया में दिल्ली के लोगों ने प्लॉट ले लिए, उनका मकसद इंडस्ट्री लगाना नहीं था, केवल फायदा कमाना था, वह इंडस्ट्री लगाने वाले लोग नहीं है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। तब तक डीडवाना कुचामन मकराना के इंडस्ट्रियल एरिया का डेवलपमेंट नहीं होगा, हमारे इलाके में 354 प्लॉट खाली पड़े, इस पर टीम भेजकर कार्रवाई करवाई।

उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ का जवाब- प्लॉट खरीदते ही मकान नहीं बना लेते

उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा यह अक्सर सवाल उठता है कि इंडस्ट्रियल एरिया में जमीन आवंटित करने के बाद इंडस्ट्री नहीं लगी। यह हमारे साथ भी होता है कि, हम प्लॉट खरीदते ही मकान नहीं बना लेते हैं। कम कीमत पर प्लॉट मिलता है तो ले लेते हैं, आज की तारीख में जमीन उपलब्ध कराना इंडस्ट्री के लिए बहुत मुश्किल है। पहले के समय जो जमीन ली हुई है सही समय पर उसे डवलप करेंगे। आपके इलाके में कोई इंडस्ट्री आ सकती है तो हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि वहां पर क्लस्टर के रूप में इंडस्ट्रियल प्लॉट के रूप में से डवलप करेंगे।

विधानसभा में पहले ही सवाल पर नोकझोंक

विधानसभा में कांग्रेस विधायक चेतन पटेल कोलाना ने पीपलदा में अतिवृष्टि से प्रभावित फसल खराबे से जुड़ा सवाल था। यह विभाग कृषि और आपदा राहत मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के विभाग से जुड़ा था। किरोड़ी के विभाग के सवाल का जवाब ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी दे रहे थे। कोटा जिले में फसल खराबे से जुड़े जवाब पर पहले कांग्रेस विधायक चेतन पटेल ने सवाल उठाया, फिर गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी की गैर मौजूदगी पर तंज कसा।

स्पीकर वासुदेव देवनानी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह बीच में टोकाटाकी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, एक सवाल पर आधे घंटे का वक्त नहीं दिया जा सकता।। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी मंत्री ओटाराम देवासी के जवाब को अधूरा बताते हुए कहा कि मंत्री करा जवाब अधूरा है। इस पर भी जमकर नोकझोंक हुई।

Related Articles