कुत्ते ने दिखाई हिम्मत, डरकर भागा लेपर्ड, पीछे दौड़ा-झपटा, कुत्ता पलटकर भौंका तो घुटनों पर आया; वन विभाग का सर्च अभियान
कुत्ते ने दिखाई हिम्मत, डरकर भागा लेपर्ड, पीछे दौड़ा-झपटा, कुत्ता पलटकर भौंका तो घुटनों पर आया; वन विभाग का सर्च अभियान
भीलवाड़ा : कुत्ते से डरकर एक लेपर्ड शिकार छोड़ जंगल में भाग गया। लेपर्ड कुत्ते के शिकार की फिराक में था। लेपर्ड को देख कुत्ता सीढ़ियों पर दौड़ा। लेपर्ड पीछे दौड़ा और झपटा। लेकिन कुत्ते ने पलटकर भौंकना शुरू किया तो लेपर्ड पीछे हट गया। लेपर्ड 20 सेकेंड तक बुत बनकर खड़ा रहा और शिकार की ताक में रहा लेकिन कुत्ता डरा नहीं। आखिर लेपर्ड उल्टे पैर लौट गया। यह घटनाक्रम भीलवाड़ा के मंगलपुरा इलाके में हाथी भाटा आश्रम में रविवार रात 2 बजे हुआ। घटना आश्रम के गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार रात 2 बजे के करीब आश्रम की सीढ़ियों पर कुत्ता बैठा था। पास ही झाड़ियों में सरसराहट हुई तो कुत्ता खड़ा हो गया। पलक झपकते ही वहां छुपा एक लेपर्ड कुत्ते पर झपटा। कुत्ता सीढ़ियों पर ऊपर की तरफ दौड़ा। लेपर्ड भी कुत्ते के पीछे दौड़ा। आश्रम के गेट के पास कुत्ता रुका और पलटकर लेपर्ड पर हमलावर हो गया।
लेपर्ड घुटनों पर बैठ गया और हमला करने की ताक में दो-तीन बार झपटा लेकिन कुत्ते ने अपना बचाव किया और लगातार लेपर्ड पर झपटता रहा। कुत्ते से डरकर लेपर्ड तीन-चार सीढ़ी नीचे उतर गया और करीब 20 सेकेंड बुत बनकर वहीं खड़ा रहा। कुत्ता भी अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ। कुत्ते के तेवर देख लेपर्ड उल्टे पैर झाड़ियों की तरफ चला गया।
सीसीवीटी में लेपर्ड दिखने के बाद लोगों में दहशत
भीलवाड़ा शहर के पास धर्म स्थल में लेपर्ड नजर आने के बाद मंदिर आने वाले भक्तों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना सोमवार को वन विभाग की टीम को दी गई। टीम लेपर्ड को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रही है।
सोमवार को मंदिर पहुंचे लोगों ने सीसीटीवी में लेपर्ड और कुत्ते की भिड़ंत को देखा। यह वीडियो श्रद्धालुओं में चर्चा का विषय बन गया। सूचना के बाद वन विभाग की टीम पिजंरा और नेट लेकर मंदिर परिसर पहुंची। हालांकि अभी तक लेपर्ड पकड़ में नहीं आया है।
महंत बोले- रात में आई थी कुत्ते के भौंकने की आवाज
हाथीभाटा आश्रम के मंहत संतदास महाराज ने बताया- देर रात को कुत्तों के तेज-तेज भौंकने की आवाज हुई। मैंने उठकर बाहर देखा लेकिन उस समय मुझे कोई नजर नहीं आया। लगा था कि कुछ तो हुआ है, आज सुबह जब मैंने भक्तों को रात की घटना बताई तो हमने कैमरे चेक किए।
इसमें लेपर्ड कुत्ते पर हमला मारते हुए नजर आया। हमने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वे लेपर्ड को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।