सुजानगढ़ ताल छापर में पक्षी महोत्सव का आगाज:देशभर से जुटे पक्षी प्रेमी, स्कूली बच्चों में उत्साह; कल बर्डवाचिंग प्रतियोगिता होगी
सुजानगढ़ ताल छापर में पक्षी महोत्सव का आगाज:देशभर से जुटे पक्षी प्रेमी, स्कूली बच्चों में उत्साह; कल बर्डवाचिंग प्रतियोगिता होगी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : राजस्थान के चूरू जिले में स्थित ताल छापर अभयारण्य में दो दिवसीय पक्षी महोत्सव 2025 का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। चूरू जिला प्रशासन, वन विभाग, नगर पालिका छापर और सम्प्रीति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव में पक्षी प्रेमियों और स्कूली बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी।
कार्यक्रम की शुरुआत में पोस्टर, पेंटिंग और फोटोग्राफी की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जहां पक्षी विशेषज्ञों ने दर्शकों को दुर्लभ प्रजातियों की जानकारी दी। नगर पालिका अध्यक्ष श्रवण माली की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में स्थानीय विधायकों सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बताया- महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ताल छापर की जैव विविधता का संरक्षण और क्षेत्र का पर्यटन विकास है। कार्यक्रम में छापर की नेचर एनवायरमेंट एंड वाइल्डलाइफ सोसायटी ने अतिथियों को गौरैया के घोंसले भेंट किए।
रेंजर उमेश बागोतिया के अनुसार, रविवार को होने वाले दूसरे दिन के कार्यक्रम में बर्डवाचिंग प्रतियोगिता, पक्षी दर्शन भ्रमण, शैक्षणिक वार्ता और इंटरैक्टिव कार्यशाला का आयोजन होगा। कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण के साथ होगा। डॉ घनश्याम नाथ कच्छावा और मुकुल भाटी के संचालन में संपन्न हुए पहले दिन के कार्यक्रम में एडीएम, एसडीएम, पुलिस अधिकारियों सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।