[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पेपर के सवाल हाथ से लिखकर छात्रों को बेचे:RUHS नर्सिंग एग्जाम को कैंसिल किया; सहायक रजिस्ट्रार के PA सहित 2 मास्टरमाइंड गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पेपर के सवाल हाथ से लिखकर छात्रों को बेचे:RUHS नर्सिंग एग्जाम को कैंसिल किया; सहायक रजिस्ट्रार के PA सहित 2 मास्टरमाइंड गिरफ्तार

पेपर के सवाल हाथ से लिखकर छात्रों को बेचे:RUHS नर्सिंग एग्जाम को कैंसिल किया; सहायक रजिस्ट्रार के PA सहित 2 मास्टरमाइंड गिरफ्तार

जयपुर : जयपुर कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) नर्सिंग सेमेस्टर इंटरनल परीक्षा का पेपर लीक करने और उसे छात्रों तक सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक RUHS परीक्षा अनुभाग के सहायक रजिस्ट्रार का PA और दूसरा नर्सिंग कॉलेज का कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं। साइबर थाना पुलिस इस परीक्षा में शामिल हुए 35 छात्रों को राउंडअप कर पूछताछ कर रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपियों ने 30 से 35 लोगों को पेपर बेचा था।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया- पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि RUHS से संबंधित नर्सिंग कॉलेजों की इंटरनल सेमेस्टर परीक्षा के पेपर की हाथ से लिखी प्रति कई छात्रों को मिली है। साइबर थाना पुलिस को इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए थे। पेपर लीक की पुष्टि होने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की गई।

इसकी पुष्टि होने पर मुख्य अपराधियों तक पहुंचने के लिए कई व्यक्तियों से पूछताछ की गई। तकनीकी इनपुट के आधार पर शुक्रवार शाम करीब चार बजे पेपर लीक करने वाले और लीक कर छात्रों को बेचने वालों को गिरफ्तार किया गया। छात्रों को मिलने वाले पेपर में जो सवाल आने वाले थे, उन्हें एक कागज पर हाथों से लिखा गया था। इसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQs) शामिल नहीं थे। यह शिकायत केवल एक कॉलेज तक सीमित नहीं थी, बल्कि RUHS से संबद्ध कई नर्सिंग कॉलेजों से मिली थी।

इनकी हुई है गिरफ्तारी

साइबर थाना पुलिस ने जांच के बाद जितेंद्र सिंह शेखावत निवासी अनुपम विहार, करणी विहार (जयपुर) को गिरफ्तार किया। जितेन्द्र RUHS के परीक्षा अनुभाग में सहायक रजिस्ट्रार के पीए के रूप में अनुबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर था। आरोपी ने प्रश्न पत्रों के कुछ सवालों को हाथ से लिखा था। दोनों की गिरफ्तारी उनके घर से ही हुई है।

पेपर को वायरल करने वाला दीपक सिंह शेखावत निवासी विराट नगर (जयपुर) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पिंक सिटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सिरसी रोड, जयपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। जितेंद्र सिंह से पेपर मिलने के बाद दीपक सिंह शेखावत ने नर्सिंग कॉलेज के छात्रों तक इसे पहुंचाया। कई छात्रों को पेपर बेचा था।

आज आरोपियों को कोर्ट में पेश करेंगे

दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इस ऑपरेशन को गोपनीय रखा गया है। साइबर थाने के एएसआई भोजराज सिंह, हेड कॉन्स्टेबल जगदीश प्रसाद, संजय कुमार डांगी कॉन्स्टेबल भूप सिंह और धर्मेंद्र की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था।

यह है मामला

RUHS के कार्यवाहक कुलपति डॉ. धनंजय अग्रवाल ने बताया था कि नर्सिंग कोर्स के फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड सेमेस्टर के एक-एक विषय की परीक्षा 23, 24 और 25 जनवरी को आयोजित करवाई गई थी। इनमें से 24 और 25 जनवरी को आयोजित परीक्षा की गोपनीयता भंग होने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत के बाद प्राथमिक स्तर पर जांच करने पर सही पाए जाने के बाद हमने कमेटी का गठन करते हुए तीनों दिन की परीक्षा को रद्द कर दिया था।

नर्सिंग डिग्री कोर्स के प्रथम सेमेस्टर का एनाटॉमी और साइकोलॉजी, सेकेंड सेमेस्टर का बायोकेमिस्ट्री, न्यूट्रिशन एंड डाइटिशियन का और तीसरे सेमेस्टर का माइक्रो बायोलॉजी एंड इंफेक्शन कंट्रोल इंक्लूडिंग सेफ्टी विषय का एग्जाम हुआ था। इन तीनों ही सेमेस्टर के तीनों विषयों के एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया था।

Related Articles