[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्कूल टॉयलेट की दीवार गिरने से छात्रा की मौत:स्कूल एचएम समेत दो अन्य टीचर सस्पेंड, पीड़ित परिवार को 5 लाख आर्थिक मदद का आश्वासन, 5 घंटे चला प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्कूल टॉयलेट की दीवार गिरने से छात्रा की मौत:स्कूल एचएम समेत दो अन्य टीचर सस्पेंड, पीड़ित परिवार को 5 लाख आर्थिक मदद का आश्वासन, 5 घंटे चला प्रदर्शन

स्कूल टॉयलेट की दीवार गिरने से छात्रा की मौत:स्कूल एचएम समेत दो अन्य टीचर सस्पेंड, पीड़ित परिवार को 5 लाख आर्थिक मदद का आश्वासन, 5 घंटे चला प्रदर्शन

कोटा : कोटा में सुल्तानपुर के दरबीची गांव में सरकारी स्कूल की टॉयलेट की दीवार गिरने से 7 साल की छात्रा की मौत हो गई। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक कोटा ने राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल दरबिची में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक अशोक पोरवाल,टीचर रामदयाल मेघवाल और गायत्री कंवर को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही अन्य 4 टीचर को जांच के दायरे में लिया है।

इससे पहले छात्रा की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने दरबीची-भौरा रोड़ जाम कर दिया। करीब 5 घंटे तक ग्रामीण प्रदर्शन करते रहे। सुचना पर उपखंड अधिकारी दीपक महावर सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। काफी समझाइश के बाद छात्रा रोहिणी के पिता को 5 लाख रुपए सहायता राशि देने का आश्वासन दिया गया है। 3 लाख मौके पर ही दे दिए गए। 2 लाख रुपए अगले तीन-चार दिन के भीतर देने पर सहमति बनी है। दोपहर दो बजे करीब ग्रामीण माने।

स्कूल में टॉयलेट की दीवार गिरने से 7 साल की मासूम की हुई थी मौत
स्कूल में टॉयलेट की दीवार गिरने से 7 साल की मासूम की हुई थी मौत

तीन को सस्पेंड किया जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक कोटा रूप सिंह मीणा ने बताया कि स्कूल में प्रारम्भिक तौर पर लापरवाही सामने आई है। इस मामले में घटना के समय मौजूद राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल अशोक कुमार पोरवाल, टीचर रामदयाल मेघवाल व गायत्री कंवर को सस्पेंड किया है। तीनों को 16 सीसी के तहत चार्जशीट दी गई है। निलंबन के दौरान अशोक पोरवाल को इटावा (ब्लॉक), रामदयाल खैराबाद सीबीओ कार्यालय, गायत्री कंवर को सांगोद ब्लॉक भेजा गया। 4 टीचर जांच के दायरे में जबकि 4 अन्य टीचर रामभरोस, जय प्रकाश, किशन लाल, प्रफुल्ल अग्रवाल छुट्टी थे। उन चारों को 17 सीसी का नोटिस दिया गया है। इनके छुट्टी पर रहने के सम्बंध में जांच की जाएगी। उन्होने पहले से छुट्टी सेंक्शन करवा रखी थी या नहीं। यदि छुट्टी लेने में अनियमितता मिली तो 17 की जगह 16 सीसी की चार्जशीट कन्वर्ट होगी। रामभरोस 31 को मेडिकल पर थे। जय प्रकाश शर्मा सीएल पर थे।किशन लाल नागर 27 से ही मेडिकल पर थे।प्रफुल्ल कुमार अग्रवाल 28 से मेडिकल पर थे। इन्होंने ऑन लाइन छुट्टी सेक्शन नहीं करवा रखी होगी तो 17 सीसी की चार्जशीट देंगे।स्कूल में पहले से अनियमितताए चली आ रही थी। जैसे टॉयलेट का बंद होना। विस्तृत जांच करेंगे।

पुलिस में स्कूल स्टाफ के खिलाफ शिकायत दी

ग्रामीणों ने आज सुबह स्कूल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुल्तानपुर थाने में शिकायत दी है। शिकायत दी है कि स्टाफ छुआछूत करता है। महिला टीचर बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करती है। मामले में पहले भी शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस टॉयलेट की दीवार गिरी। वह टॉयलेट काफी जर्जर था। नए बने टॉयलेट का उपयोग स्कूल स्टाफ करता था। शिकायत में ग्रामीणों ने स्कूल स्टाफ को हटाने की मांग की।

ये था मामला

घटना शुक्रवार दोपहर लंच के बाद की है। 7 साल की रोहिणी लंच के बाद सहेलियों के साथ स्कूल के जर्जर टॉयलेट की तरफ गई थीं। अचानक से टॉयलेट की दीवार गिर गई, जिससे वह घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सुल्तानपुर हॉस्पिटल लाया गया, जहां से उसे कोटा रेफर किया गया। कोटा में निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों ने बालिका का पोस्टमार्टम नहीं करवाया।

Related Articles