अमृतसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी:समता संस्थान ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, कहा- दोषियों पर हो कार्रवाई
अमृतसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी:समता संस्थान ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, कहा- दोषियों पर हो कार्रवाई

पिलानी : गणतंत्र दिवस के दिन पंजाब के अमृतसर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने के विरोध में डॉ. भीमराव अंबेडकर समता संस्थान ने प्रदर्शन किया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. हरीसिंह सांखला के नेतृत्व में शुक्रवार को पिलानी तहसीलदार सोनू आर्य को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रतिमा को खंडित करने की यह घटना डॉ. अंबेडकर के अनुयायियों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाने वाली है। संस्थान ने इस कृत्य के दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
इस अवसर पर संस्था के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे, जिनमें ईश्वर लाल, नरेंद्र मंडाड़, एडवोकेट हजारीलाल सुनिया, बाबूलाल पंवार, ओमप्रकाश सुनिया, रोहिताश धाणक झेरली, बजरंग लाल आलड़िया, मोतीलाल बाडेटिया, लीलाधर आलडिया, सुभाष सुनिया, हरि ओम, पार्षद महेंद्र कुमार, ललित ढेंडवाल, बाबूलाल नायक और पंकज ढेंडवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।