[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्राम खारिया की पंचायत बदलने का विरोध:कालानाताल से जुड़े रहने की मांग, ग्रामीणों ने SDO को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

ग्राम खारिया की पंचायत बदलने का विरोध:कालानाताल से जुड़े रहने की मांग, ग्रामीणों ने SDO को सौंपा ज्ञापन

ग्राम खारिया की पंचायत बदलने का विरोध:कालानाताल से जुड़े रहने की मांग, ग्रामीणों ने SDO को सौंपा ज्ञापन

सादुलपुर : सादुलपुर के ग्राम खारिया के निवासियों ने अपनी पंचायत बदलने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में उनका गांव कालानाताल पंचायत का हिस्सा है, जो हर दृष्टि से उपयुक्त है।

ग्रामीणों ने बताया कि खारिया गांव से कालानाताल पंचायत की दूरी मात्र 1 किलोमीटर है। यहां स्कूल भी नजदीक है और सड़क से सीधा संपर्क है। नई व्यवस्था के तहत गांव को किसी अन्य पंचायत में शामिल करने की योजना है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

ग्रामीणों का तर्क है कि खारिया गांव कई वर्षों से कालानाताल पंचायत का हिस्सा रहा है और इस व्यवस्था को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है। ज्ञापन देने वालों में जयवीर मेघवाल, महेंद्र गोदारा, रामचंद्र पचार, रणवीर चाहर और रामावतार सहित कई ग्रामीण शामिल थे।

Related Articles