कांग्रेस नेता विकास मील के पिता मोहनसिंह मील के निधन पर कांग्रेसजनों व जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक
कांग्रेस नेता विकास मील के पिता मोहनसिंह मील के निधन पर कांग्रेसजनों व जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता विकास मील के पिता मोहन सिंह मील के निधन पर कांग्रेसजनों व जनप्रतिनिधियों ने मील के निज निवास पर अंतिम बैठक में गहरा शोक प्रकट करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
कांग्रेस नेता हेमन्त सिहाग ने बताया कि बैठक में , सांसद राहुल कस्वां, तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया, रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, चूरू विधायक हरलाल सहारण, सादुलपुर पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज़, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, चूरू प्रधान दीपचन्द राहड़, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया,पूर्व सभापति विजय कुमार शर्मा , रियाजत अली खान, दुलाराम सहारण, रमजान खान, चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान, यूथ जिला अध्यक्ष आसिफ खान, पत्रकार मोहम्मद अली पठान, असलम खोखर कांग्रेस नगर अध्यक्ष, धर्मेन्द्र बुडानिया, शमशेर खान भालू, पंडित उमाशंकर शर्मा, सहित जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं के कार्यकत्ताओं ने स्वर्गीय मोहन सिंह मील के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए व शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।