लाडनूं क्षेत्र में कृषि भूमियों का अकृषि प्रयोजन बिना ले आउट प्लान के बसाई जा रही है अवैध कालोनियां
लाडनूं क्षेत्र में कृषि भूमियों का अकृषि प्रयोजन बिना ले आउट प्लान के बसाई जा रही है अवैध कालोनियां
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
लाडनूं : शहरी क्षेत्र के आस पास खेती योग्य कृषि भुमियो में अवैध प्लाटिंग करके कालोनियां बसाई जा रही है।इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुश्ताक खान कायमखानी के द्वारा समय-समय पर मामला उठाया जाता रहा है। कृषि भुमियो का अकृषि प्रयोजन बिना ले-आउट प्लान स्वीकृत कराए बनाई जा रही अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई तक नहीं होती। कायमखानी ने बताया की सरकार और प्रशासन को चाहिए की वह इस तरह के मामले में स्वयं आगे आकर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। तथा जिस किसी भी कृषि भुमियो में अवैध प्लाटिंग करके कालोनियां बसाने का मामला नजर आये या अगर कोई मौके पर अवैध प्लाटिंग करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ संबंधित पुलिस थाना में सरकार की और से प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए तथा संबंधित स्थानों पर की गयी अवैध प्लाटिंग वाले स्थानों पर लगाए गए पत्थरो को प्रशासन के द्वारा उखाड़े जाने चाहिए तथा प्रशासन का पीला पंजा अवैध प्लाटिंग वाले स्थानों पर चलाया जाना चाहिए।
कायमखानी ने बताया की कृषि भुमियो का अकृषि प्रयोजन बिना ले-आउट प्लान स्वीकृत कराए बनाई अवैध कालोनियों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए। खानपुर रोड़, बाईपास रोड़, डीडवाना रोड़, निम्बी रोड़, सुनारी रोड़, विश्वनाथ पुरा रोड़, गोपालपुरा रोड़, छिप्लाई रोड़ सहित अनेक स्थानों पर गैर कानूनी एवं अवैध तरीके से खेती योग्य कृषि भुमियो को भुमाफियाओ के द्वारा खुल्लम-खुल्ला खुर्द बुर्द किया जा रहा है जिसके चलते राजस्व विभाग को लाखों रुपये ही हानी पहुंचाई जा रही है।राजस्व विभाग और नगर पालिका मंडल लाडनूं की बिना अनुमति के गैर कानूनी तरीके से अवैध प्लाटिंग करके भुमाफिया किस्म के लोग पैसा कमा रहे हैं तथा संबंधित विभाग निंद में सोता नजर आ रहा है।