मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल का बड़ा फैसला:डीबी अस्पताल में मरीजों को रेफर करने से पहले लेनी होगी अनुमति, सख्त निर्देश जारी
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल का बड़ा फैसला:डीबी अस्पताल में मरीजों को रेफर करने से पहले लेनी होगी अनुमति, सख्त निर्देश जारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित पीडीयू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. महेश मोहन पुकार ने राजकीय डीबी अस्पताल में मरीजों को अनावश्यक रेफर करने की प्रथा पर रोक लगा दी है। बुधवार को अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि अब किसी भी मरीज को रेफर करने से पहले उनकी अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
उन्होंने कहा कि अब डीबी अस्पताल में किसी भी रोगी को रेफर मुझसे पूछकर करें। बिना बड़े कारण के अस्पताल से रोगियों को रेफर नहीं किया जायेगा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल होने के बाद भी यहां से रोगी रेफर हो रहे हैं। यह गलत बात हैं। पहले यहां क्या चल रहा था। मुझे इससे कोई लेना देना नहीं हैं। मगर अब ऐसा नहीं होगा। अस्पताल में आने वाले रोगियों को सरकारी सेवाओं का पूरा लाभ मिलेगा। विशेष रूप से प्रसूति विभाग में, उन्होंने स्पष्ट किया कि गर्भवती महिलाओं को केवल अत्यंत गंभीर स्थिति में ही रेफर किया जाएगा।
डॉ. पुकार ने इमरजेंसी वार्ड में कई महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की। उन्होंने निर्देश दिए कि ऑन-कॉल डॉक्टरों को अब मोबाइल पर ईसीजी, एक्स-रे या सीटी स्कैन की रिपोर्ट नहीं भेजी जाएंगी, बल्कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से वार्ड में आकर मरीजों की जांच करनी होगी। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर व नर्सिंग रूम में रखे दो-दो बेड को देखकर नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां सोने आते हो या ड्यूटी करने। अब अस्पताल में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा। इसके बाद उन्होंने स्टाफ के लिए रखे गए बेड को हटाने का आदेश दिया। अस्पताल की सफाई व्यवस्था को देखते हुए डॉ. पुकार ने कहा कि आज निरीक्षण का पहला दिन हैं। इसलिए केवल हिदायत दे रहा हूं। मगर अब निरीक्षण के दौरान लचर सफाई व्यवस्था मिलने पर संबंधित के लिए एक्शन लिया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान डॉ. पुकार ने गायनी, पीडियाट्रिक, जे एस एस वाई, मदर मिल्क बैंक, ओपीडी, ब्लड बैंक, पीकू, नीकू वार्ड सहित सभी विभागों का दौरा किया। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल, डॉ. संदीप कुल्हरी, डॉ. शकील अहमद और वेदप्रकाश सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।