फतेहपुर में साइकिल सवारों को कार ने कुचला:एक की मौके पर मौत, एक अस्पताल में भर्ती, सुबह की सैर पर थे दोनों
फतेहपुर में साइकिल सवारों को कार ने कुचला:एक की मौके पर मौत, एक अस्पताल में भर्ती, सुबह की सैर पर थे दोनों

फतेहपुर : जयपुर-बीकानेर हाईवे पर फतेहपुर में बुधवार सुबह सड़क हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सिनेमा हॉल के सामने सुबह 5 बजे हुए इस हादसे में हरियाणा से सीकर की ओर जा रही अल्टो कार ने 2 साइकिल सवारों को टक्कर मार दी।
हादसे में वार्ड नंबर 15 फतेहपुर निवासी 34 वर्षीय गणेश भार्गव (पुत्र रावतमाल) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथी मनोज उर्फ लड्डू को गंभीर चोटें आईं। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल सीकर रेफर कर दिया गया।
कोतवाली थाने के सिपाही सतपाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त अल्टो कार और क्षतिग्रस्त साइकल को कब्जे में लेने के साथ ही कार चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है