[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने कुहाड़वास में गायों को गुड़ खिलाकर श्री वीर तेजाजी जयंती मनाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने कुहाड़वास में गायों को गुड़ खिलाकर श्री वीर तेजाजी जयंती मनाई

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने कुहाड़वास में गायों को गुड़ खिलाकर श्री वीर तेजाजी जयंती मनाई

बुहाना : लोकदेवता श्री वीर तेजाजी महाराज की जयंती बुहाना तहसील के कुहाड़वास में हर्षोल्लास से मनाई गई। राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया के निर्देशानुसार दादा संदास गौशाला कुहाड़वास में राष्ट्रीय जाट महासंघ के बुहाना ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर शेर सिंह रामबासिया के नेतृत्व में गायों को गुड़ खिलाकर और गौ सेवा कर के वीर तेजाजी की जयंती मनाई तथा छात्रों ने गौ माता व देवता वीर तेजाजी से मनत मांगीं, मास्टर शेर सिंह ने बताया कि वीर तेजाजी का जन्म 29 जनवरी को जाट जाति के किसान परिवार मे हुआ था। वीर तेजाजी एक महान व्यक्तित्व थे जिन्होंने अपने जीवन में कई महत्वपूर्ण कार्य किए। गायों की रक्षा, सामाजिक न्याय, धार्मिक एकता, किसानों की मदद,लोक कला और संस्कृति को बढ़ावा, गरीब वंचितों की सहायता आदि। इस कार्यक्रम पर ग्रामीणों के साथ दीपक ज्ञान कुटीर लाइब्रेरी कुहाड़वास के छात्रो ने भी गौ सेवा में सहायता की। इस अवसर पर मास्टर शेर सिंह रामबासिया ब्लॉक अध्यक्ष बुहाना, आनंद कुमार बलवदा, सुमित कुमार कुल्हार, रितेश कुमार, अमन कुमार, उत्तम पाल, योगेश, आनंद कुमार गजराज, विकास कुमार, सचिन कुमार, विश शर्मा, महेश कुमार, संजीव कुमार गजराज, योगेश अहलावत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles