[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डॉ बी आर अंबेडकर सेवा संगठन ने सौंपी ओरमत कामड़ को 21 हजार रुपए की नकद प्रोत्साहन राशि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

डॉ बी आर अंबेडकर सेवा संगठन ने सौंपी ओरमत कामड़ को 21 हजार रुपए की नकद प्रोत्साहन राशि

ओरमत ने प्राप्त किए थे 553 में से 536 अंक

लक्ष्मणगढ़ : ग्राम अलखपुरा गोदारान में शिक्षा में पहले पिछड़े लेकिन इस समय पढ़ाई में उल्लेखनीय सुधार लाने वाले प्रेरक विधार्थियों के लिए डॉ.भीवराव अंबेडकर सर्व समाज सेवा संगठन से जुड़कर ग्राम के युवाओं की पहल से नई सोच,नई उड़ान नामक कार्यक्रम के तहत राजकीय विद्यालय अलखपुरा गोदारान की छात्रा ओरमत कामड़ पुत्री शिवचन्द जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परचम लहराया था,तो संगठन के द्वारा गणतंत्र दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर 21,000 रुपए की नकद प्रोत्साहन राशि व बाबा साहेब की प्रतिमा भेंट स्वरूप सौंपी गई। तथा मौके पर समस्त शिक्षक स्टाफ को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया जिसके कठिन कार्यशैली व मार्गदर्शन में विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

सेवा संगठन से जुड़े सरपंच प्रतिनिधि घीसाराम गोदारा ने बताया कि संगठन का उद्देश्य उन विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है,जिन्होंने कठिन परिस्थितियों के बावजूद पढ़ाई में सुधार कर एक नई मिसाल कायम की।

जिसमें कुमास जाटान पंचायत के सरकारी विद्यालयों के बोर्ड परीक्षाओ 10 वीं तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। प्रथम चरण में ऐसे विद्यार्थियों को उनके विद्यालय में जाकर ऐसे विद्यार्थियों का सम्मान व इक्कीस हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी प्रदान की गई है,ताकि वे शिक्षा के प्रति जागरूक और प्रेरित होकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ सके।

इस अवसर पर संयोजक सुखवीर सिंह ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर सेवा संगठन का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाना और शिक्षा को नई दिशा देना है। यह पहल उन विद्यार्थियों के लिए है जो अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर कठिनाइयों को पार कर आगे बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि देश विदेश में सफलता के मुकाम हासिल कर चुकी शख्सियतों से चयनित विद्यािर्थयों का सीधा संवाद करवाकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का प्रयास भी रहेगा। तथा यह संगठन समाज के अति गरीब परिवार व उनके बच्चों के विकास व हर प्रकार की सहायता के लिए प्रयासरत हैं जो गांव में सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, शैक्षणिक हर प्रकार की सामाजिक सरोकार के कार्यों में अपनी भूमिका निभाने में अग्रिणी रहता है जो ग्रामीण युवाओं के द्वारा संचालित है। हमारा लक्ष्य उन बच्चों को प्रेरित करना है, जिन्होंने अपने जीवन में शिक्षा के महत्व को समझा और अपनी मेहनत से प्रगति की है।

इस मौके पर शिक्षाविद् घीसाराम गोदारा, रणजीत माहिच, बेगाराम, पुरुषोत्तम, गौरूराम कुमावत, सुखवीर सिंह, राजू महरड़ा, नेमीचंद फौजी, नमन, धनेश, राकेश महरड़ा, प्राचार्य विजयपाल शर्मा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा!

Related Articles