[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बर्ड फेस्टिवल में आमजन की हो अधिकतम भागीदारी : सुराणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बर्ड फेस्टिवल में आमजन की हो अधिकतम भागीदारी : सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बर्ड फेस्टिवल -2025 के आयोजन को लेकर तालछापर अभयारण्य में तैयारियों का लिया जायजा, दिए निर्देश, एडीएम मंगलाराम पूनिया, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा सहित अधिकारी रहे मौजूद, 01 व 02 फरवरी को प्रस्तावित बर्ड फेस्टिवल -2025 में सहभागिता के लिए आमजन को दिया न्यौता

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिले के छापर स्थित तालछापर अभयारण्य में 01 व 02 फरवरी को प्रस्तावित बर्ड फेस्टिवल – 2025 के आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बर्ड फेस्टिवल में आमजन की अधिकतम भागीदारी हो। अधिकारी, कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का समुचित निर्वहन करें और सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूरी करें। सभी विभागों के अधिकारी गतिविधियों एवं तैयारियों की बारीकी से मॉनीटरिंग करें।

उन्होंने कहा कि बर्ड फेस्टिवल आयोजन पर्यटकों को लिए भी एक आकर्षण हो। पर्यटन एवं क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने की दिशा में बर्ड फेस्टिवल जिले के लिए बड़ा आयोजन है। इसलिए बर्ड फेस्टिवल पक्षी संरक्षण व जैव विविधता की जानकारी एवं रोमांच से भरपूर हो। बर्ड फेस्टिवल में आमजन की अधिकाधिक सहभागिता के प्रयास किए जाएं। उन्होंने बर्ड फेस्टिवल में आमजन को न्यौता देते हुए बताया कि आयोजन का उद्देश्य पक्षियों की लुप्त होती प्रजातियों का संरक्षण और वन्यजीवों के बारे में आमजन में जागरूकता पैदा करना है। फेस्टिवल आयोजन से जैव विविधता और प्रकृति की विभिन्नताओं से रूबरू होने का अवसर मिलेगा और प्रकृति के संरक्षण की दिशा में जागरूकता बढ़ेगी।

उन्होंने बताया कि राजीविका महिलाओं द्वारा संचालित की जाने वाली कैंटीन व क्राफ्ट की दुकान को भी पुनः शुरू किया गया है। इससे क्षेत्रीय विशेषताओं से जुड़े हुए उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। एडीएम मंगलाराम पूनिया ने आयोजन से जुड़े हुए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का समुचित निर्वहन करने के निर्देश दिए। एसीएफ महेंद्र ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, तहसीलदार राजू देवी बुनकर, एसीईओ दुर्गा ढाका, छापर ईओ भवानीशंकर, नायब तहसीलदार सुरेश, मुदित तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles