सीकर में बाइक स्टार्ट करने के दौरान लगी आग:मोटरसाइकिल से उतर कर भागा, दमकल ने 10 मिनट में पाया काबू
सीकर में बाइक स्टार्ट करने के दौरान लगी आग:मोटरसाइकिल से उतर कर भागा, दमकल ने 10 मिनट में पाया काबू

सीकर : सीकर के खंडेला इलाके में आज बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां बाइक स्टार्ट करते वक्त अचानक बाइक ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने पूरी बाइक को चपेट में ले लिया। हालांकि बाइकर तुरंत दूर चला गया। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची। जिसने 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया।
स्टार्ट करने के दौरान लगी आग
घटना खंडेला कस्बे में पुराने सरकारी अस्पताल के बाहर हुई। यहां ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला प्रभुदयाल दवाई लेने के लिए आया था। वह खड़ी बाइक को स्टार्ट कर रहा था। ऐसे में अचानक बाइक ने आग पकड़ ली। तुरंत प्रभुदयाल दूर चला गया। इस बीच आग पूरी बाइक में फैल गई। सूचना मिलने पर नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंच गई। जिसने करीब 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया। घटना में प्रभुदयाल समय रहते भागने के चलते घायल होने से बच गया। हालांकि बाइक पूरी तरह से जल गई। वहीं आग लगने का करंट शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है।