नीमकाथाना जिला रद्द करने का विरोध जारी:उद्योग और खदान संचालकों का समर्थन, 30 जनवरी को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक उद्योग और खदानें रहेंगी बंद
नीमकाथाना जिला रद्द करने का विरोध जारी:उद्योग और खदान संचालकों का समर्थन, 30 जनवरी को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक उद्योग और खदानें रहेंगी बंद

नीमकाथाना : नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग को लेकर स्थानीय संगठनों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। युवा शक्ति मैदान में 30 जनवरी को चक्का जाम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी व्यापारिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया है।
नीमकाथाना माइनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति, उद्योग विकास समिति, लघु उद्योग भारती और उद्योग मिनरल्स एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन में भाग लेने का निर्णय लिया है। माइनिंग एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुंदरमल सैनी के अनुसार, 30 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक सभी खदानें और क्रेशर उद्योग पूरी तरह से बंद रहेंगे।
संघर्ष समिति के आह्वान पर होने वाले इस विरोध प्रदर्शन के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। सभी व्यावसायिक संगठनों ने चक्का जाम को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की है।