राजस्थान में महापंचायत ने लड़की पक्ष पर लगाया 11 लाख रुपए का दंड, जानें पूरा मामला
नादौती के गांव रौंसी में गोद भराई की रस्म में लड़की को नापसंद करने पर करीरी निवासी लड़के के छोटे भाई के सिर के बाल व मूंछ काटने के मामले में सोमवार को करीरी-गाजीपुर गांव के भैरब बाबा दंगल स्टेडियम में महापंचायत हुई।

करौली : नादौती के गांव रौंसी में गोद भराई की रस्म में लड़की को नापसंद करने पर करीरी निवासी लड़के के छोटे भाई के सिर के बाल व मूंछ काटने के मामले में सोमवार को करीरी-गाजीपुर गांव के भैरब बाबा दंगल स्टेडियम में महापंचायत हुई। सोशल मीडिया पर करीब एक सप्ताह से ट्रोल हो रहे मामले में सामाजिक निर्णय को जानने के लिए भीड़ उमड़ी। मीणा समाज के पंच-पटेलों ने लड़के के छोटे भाई से दुर्व्यवहार के मामले में लड़की पक्ष के लोगों पर 11 लाख रुपए का दंड लगाया है। हालांकि महापंचायत में लड़की पक्ष व रौंसी ग्रामीण मौजूद नहीं थे।
करीरी गाजीपुर के भैरव बाबा दंगल स्टेडियम में सुबह करीब 11बजे से मीणा महासभा की महापंचायत टोडाभीम रामनिवास चौधरी की अध्यक्षता में शुरू हुई। महापंचायत के संयोजक पूर्व प्रधान शिवप्रसाद हुडला सहित विभिन्न इलाकों से आए सामाजिक पंच-पटेलों ने प्रकरण को लेकर विचार व्यक्त किए। इस दौरान एक कमेटी गठन किया गया।