सुलताना नगरपालिका में वार्ड को लेकर विवाद:वार्ड 23 में 1500 मतदाता, लोगों ने की सीमा का पुनर्निर्माण करने की मांग
सुलताना नगरपालिका में वार्ड को लेकर विवाद:वार्ड 23 में 1500 मतदाता, लोगों ने की सीमा का पुनर्निर्माण करने की मांग

चिड़ावा : चिड़ावा क्षेत्र की सुलताना नगरपालिका में नवगठित वार्ड 23 को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय नागरिकों ने नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) को ज्ञापन सौंपकर वार्ड की सीमाओं में बदलाव की मांग की है।
सीमा ज्ञान के अनुसार वार्ड में 350-400 मतदाता होने चाहिए, लेकिन नक्शे के अनुसार यह संख्या 1400-1500 तक पहुंच रही है। यह स्थिति नगरपालिका के मानकों के विपरीत है, जहां प्रति वार्ड औसतन 500-550 मतदाता होने चाहिए।
वार्ड 23 में ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 3 का 70-80 प्रतिशत हिस्सा, वार्ड 5 का आधा क्षेत्र, वार्ड 6 का लगभग पूरा क्षेत्र और वार्ड 12 का कुछ हिस्सा शामिल है। यह क्षेत्र सुलताना की पुरानी आबादी का हिस्सा है, जहां घनी आबादी निवास करती है।
नगरपालिका में कुल 25 वार्ड हैं और नियमानुसार प्रत्येक वार्ड में मतदाताओं की संख्या 500-550 के बीच होनी चाहिए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नए वार्ड के निर्माण में लापरवाही बरती गई है। उन्होंने मांग की है कि वार्ड 23 की सीमाओं को पुनर्निर्धारित किया जाए और मतदाताओं की संख्या नियमानुसार 500-550 तक सीमित की जाए।