सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकिशोर सोनी ने विद्यार्थियों को बताए डिप्रेशन से बचने के गुर
सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकिशोर सोनी ने विद्यार्थियों को बताए डिप्रेशन से बचने के गुर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : कस्बे में सिनेमा हॉल के पास स्थित प्रसिद्ध कलाम कोचिंग संस्थान में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। कलाम कोचिंग के डायरेक्टर मनोज गुर्जर ने बताया कि कोचिंग के बच्चों को पढ़ाई के लिए मोटिवेट करने को लेकर मोटिवेशनल स्पीकर एवं सर्राफा एसोसिएशन नवलगढ़ के अध्यक्ष नंदकिशोर सोनी के द्वारा कोचिंग के बच्चों को पढ़ाई करने के तरीके,समय एवम् प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए डिप्रेशन से बचने के गुर बताए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रह सकता है। साथ ही उन्होंने अपने व्यवहारिक जीवन में भी सफल होने और अच्छा जीवन जीने के तरीके सहज और सरल भाषा में उदाहरण एवं अनुभवों के साथ साझा किए। सोनी के द्वारा दिया गया मोटिवेशन कोचिंग के सैकड़ो विद्यार्थियों को बहुत ही प्रेरणादायक लगा। डायरेक्टर मनोज गुर्जर ने सोनी का आभार जताया।