[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में एडीजीपी मित्तल व एस. सेंगाथिर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में एडीजीपी मित्तल व एस. सेंगाथिर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में एडीजीपी मित्तल व एस. सेंगाथिर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं मुख्य सचिव सुधांशु पंत सहित तमाम आला राजनेता एवं अधिकारी उपस्थित थे।

राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके 17 पुलिसकर्मियों सहित 35 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) एवं साइबर क्राइम, हाल कार्मिक सचिन मित्तल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस हाल निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी एस. सेंगाथिर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

सचिन मित्तल एवं एस. सेंगाथिर दोनों अधिकारियों को उनकी पुलिस में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए भारत की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू का विशिष्ट सेवा पदक समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने प्रदान किया।

विदित है कि, सचिन मित्तल एवं एस. सेंगाथिर दोनों ही अधिकारी झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक पद पर रह चुके हैं, दोनों के कार्यकाल में झुंझुनूं जिला पुलिस प्रशासन ने नए आयाम स्थापित किए। उनको मिले राष्ट्रपति पदक के लिए झुंझुनूं से श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, रोहिताश्व बंसल, सुनील तुलस्यान, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, संतोष भगेरिया सीकर एवं संदीप बेरीवाला सूरत ने बधाई प्रेषित की है।

Related Articles