शहीद को नमन कर मनाया 76वॉ गणतंत्र दिवस
शहीद को नमन कर मनाया 76वॉ गणतंत्र दिवस

पिलानी : क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम धिधंवा अगुना में शहीद धर्मपाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय के स्टाफ, विद्यार्थी, शहीद परिवार व ग्रामीणो ने शहीद स्मारक पहुंचकर शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीद धर्मपाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 76वॉ गणतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर झण्डा स्वतन्त्रता सेनानी गणपतराम डूडी की वीरांगना माली देवी ने फहराया। विद्यालय में राष्ट्रगान का आयोजन कर छात्र – छात्राओ ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मंच का संचालन उम्मेद ताखर व सुनिल डूडी ने किया। विद्यालय के छात्र – छात्राओ को शहीद के बड़े भाई अमरसिंह डूडी ने पुरुस्कृत किया। इस मौके पर शुभकरण डूडी, रणजीत सिंह, महीपाल, रघुवीर ताखर,भागु पंघाल, प्रभूराम नारोलिया, निहाल सिंह, होशियार सिंह भास्कर, सुभाष ताखर, नेतराम आदि लोग उपस्थित रहे।