राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय आबूसर में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया
राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय आबूसर में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय आबूसर में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रधानाचार्य मोतीलाल आलडिया के द्वारा संस्थान प्रागंण में झंडा फहराया गया । सभी स्टॉफ व छात्रों ने राष्ट्रगान गाया। प्रधानाचार्य ने गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए संविधान के मूल्यों और आदर्शों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार ने किया, उन्होंने उपस्थित सभी को देश के प्रति अपने कर्त्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर रूड सिंह, दिनेश कुमार घासोलिस, अशोक कुमार, महावीर प्रसाद, अरविंद कुमार, अनूप सिंह, गौतम, संजय लांबा, यशपाल शर्मा, शीशराम, निर्मल, नीतेश, सुनील, दिलीप, सुनीता व छात्र उपस्थित रहे। देशभक्ति के माहौल के बीच उपस्थित जनों ने गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर देश के प्रति अपना समर्पण भाव व्यक्त किया।