[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ब्लॉक स्तरीय साक्षरता प्रशिक्षण का हुआ आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ब्लॉक स्तरीय साक्षरता प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

ब्लॉक स्तरीय साक्षरता प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरु : जिला मुख्यालय पर ‌ पंचायत समिति में आधारभूत साक्षरता, संख्या ज्ञान ,जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा और सतत शिक्षा के उद्देश्य से नवभारत साक्षरता व उजास शिक्षण कार्य के संबंध में पंचायत समिति सभागार में एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण के आयोजक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमदत्त सारण ने प्रशिक्षण लेने आए चूरू ब्लॉक के सभी 40 पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी तथा यूसीईईओ को इस प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं को समझने तथा साक्षरता के सम्बन्ध दिए गए लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद गहलोत ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा के क्रियान्वयन के लिए अप्रैल 2022 से शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत उल्लास ऐप, डिजिटल साक्षरता लर्नर्स, स्वयंसेवी शिक्षकों के चयन एवं महात्मा गांधी वाचनालय के माध्यम से चुरू को वर्ष 2030 तक पूर्ण साक्षर करने की योजना तैयार की गई है। दक्ष प्रशिक्षक व्याख्याता धर्मेंद्र कुमार सोलंकी और कपिल वर्मा ने नवभारत साक्षरता पर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान ब्लॉक समन्वयक कल्पना फगेडिया, श्याम सुंदर पूनिया, प्रधानाचार्य महेश सोनी,‌ प्रधानाचार्य लियाकत खान, सत्यनारायण सैनी, भंवरलाल गुर्जर, विजय कुमार धुंधवाल, प्रमेंद्र शर्मा सहित ब्लॉक के सभी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी तथा यूसीईईओ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एसीबीईओ विनय कुमार सोनी ने किया।

Related Articles