सीतसर बालाजी की ज्योत और भंडारा आज
सीतसर बालाजी की ज्योत और भंडारा आज
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : निकटवर्ती गांव सीतसर मे आज मंगलवार को सीतसर बालाजी धाम मे सुबह 9 बजे मन्दिर के महंत पुष्कर लाल पारीक के सानिध्य मे बालाजी महाराज की अखंड ज्योत ली जावेगी। मन्दिर समिति के इंजीनियर रवि पारीक ने बताया की बालाजी की ज्योत के साथ ही रामायण का अखंड पाठ का वाचन भी शुरू होगा उन्हीने बताया की मन्दिर मे आने वाले सभी श्रदालुओं के प्रसाद खाने के लिए विशाल भंडारा भी आयोजित होगा। रामायण के अखंड पाठ मे मुख्य रूप से हरिराम बुढ़ानिया, मंगेज चावला, अंकित शर्मा, अभिषेक कुमार, विकास पारीक, नीकु पारीक, चीकू पारीक, आलोक पारीक, रमेश पारीक ढुलानिया, नरेन्द काँसुजिया, नरेंद्र भाम्भू, नरेन्द कुमार पूरा की ढाणी सहित अनेक गणमान्य महिलाओ और पुरुष सम्मिलित होंगे।