अव्वल ग्रुप ने जमाया ट्रॉफी पर कब्ज़ा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : शोयब अली खान
फतेहपुर : सूरत में तेली समाज के क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ जिसमे फतेहपुर शेखावाटी की अव्वल ग्रुप की टीम जिसने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 104 रनो का टारगेट दिया। जिसका पीछा करते हुवे उपविजेता टीम को 42 रनो के स्कोर पर ऑलआउट कर 62 रनो से मात देकर ट्रॉफी जीतकर टूर्नामेंट अपने नाम किया। जीतने वाली टीम को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी वितरण की गयी। दूसरी और उपविजेता टीम निर्बान इलेवन को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गयी इस फ़ाइनल मैच के मेन ऑफ द मैच मुस्लिम दूंगा, रहे इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि फ़तेह बेहलीम रहे टूर्नामेंट का आयोजन सफल रहा।