लायंस क्लब झुंझुनूं ने मनाया गणतंत्र दिवस
लायंस क्लब झुंझुनूं ने मनाया गणतंत्र दिवस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनूं द्वारा पंसारी लायंस अस्पताल पर प्रातः 9:00 बजे लायंस क्लब अध्यक्ष लायन डॉक्टर बबीता कुमावत के द्वारा 76 वे गणतंत्र दिवस पर लायंस सदस्यों की गरिमामय में उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात लायंस क्लब की बोर्ड मीटिंग क्लब अध्यक्ष लायन डॉक्टर बबीता कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई, बोर्ड मीटिंग में क्लब सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता द्वारा गत कार्यकारिणी की रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं कोषाध्यक्ष लायन किशनलाल जांगिड़ द्वारा माह दिसंबर 2024 के व्यय बिलों का ब्यौरा सदन मे प्रस्तुत किया गया किया l लायंस क्लब के सदस्यों ने आदर्श बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय चुना चौक रानी रोड एवं जीबी मोदी विद्या मंदिर विद्यालय बाकरा मे आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन डॉक्टर बबीता कुमावत, पीडीजी एमजेए लायन एसके केजरीवाल, सचिव लायन गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन किशन लाल जांगिड़, एमजेएफ ला. रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, ला. डॉ उम्मेद सिंह शेखावत, ला. डॉ एन एस नरुका, ला. महिपाल सिंह, ला. शिवकुमार जांगिड़, ला. रमेश कुमार जांगिड़, ला. विनीता शर्मा, ला. मुबारक अली पठान, एमजेएफ लायन उमर कुरेशी, ला. सुरेंद्र केडिया, ला. रामप्रताप कुमावत, ला. भागीरथ प्रसाद जांगिड़, ला. ओमप्रकाश मुंड, ला. पी एल हलवाई सहित अन्य जन समारोह में उपस्थित रहे।