नाथो तालाब क्षेत्र में गंदगी और जलभराव के खिलाफ विरोध:दो घंटे तक सड़क जाम कर नगर परिषद के खिलाफ किया प्रदर्शन, अधिकारियों ने दिया समाधान का आश्वासन
नाथो तालाब क्षेत्र में गंदगी और जलभराव के खिलाफ विरोध:दो घंटे तक सड़क जाम कर नगर परिषद के खिलाफ किया प्रदर्शन, अधिकारियों ने दिया समाधान का आश्वासन

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में नाथो तालाब पंप हाउस के पास रहने वाले लोगों ने सोमवार को नगर परिषद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासियों ने गंदगी और जलभराव की समस्या से परेशान होकर कुसुंबी मार्ग को जाम कर दिया, जिससे वाहनों की कतार लग गई।

वार्ड 31 की पार्षद ममता ओझा के अनुसार, नालों का गंदा पानी सड़कों पर बहने से आमजन को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंप हाउस से पानी के ओवरफ्लो होने के कारण गलियां जलमग्न हो जाती हैं, जिससे श्मशान घाट, मस्जिद और मंदिर जाने वालों को दिक्कतें होती हैं। इसके अलावा, जमा गंदगी से फैलती दुर्गंध ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
स्थिति को देखते हुए मौके पर नगर परिषद के एईन विक्रम जोरवाल, जेईएन कमलेश कुमार, एसआई ओमप्रकाश और मुन्नालाल मीणा पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने अधिकारियों का घेराव कर अपनी व्यथा सुनाई। अधिकारियों द्वारा शीघ्र समाधान का आश्वासन मिलने के बाद ही दो घंटे का जाम समाप्त हुआ। तत्काल कार्रवाई करते हुए पंप हाउस के पास जमा गंदगी की जेसीबी से सफाई शुरू करवाई गई।

प्रदर्शन में राजेश जांगिड़, राजेन्द्र स्वामी, जगदीश शर्मा, मुबारक खान, उम्मेद कुमार, श्रीचंद गुर्जर, कैलाश गुर्जर, विजय काछवाल, ललित प्रजापत, सूर्यप्रकाश स्वामी, सुप्यार देवी, मुन्नी देवी, सुवा देवी, मुमताज बनो, बरकत बानो, रतन कंवर, जैतून बानो, सरीफन बानो सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।