सरदारशहर के बंधनाऊ में रक्तदान शिविर:हादसे में जान गंवाने वाले तीन युवकों को किया याद, 56 लोगों ने किया ब्लड डोनेट
सरदारशहर के बंधनाऊ में रक्तदान शिविर:हादसे में जान गंवाने वाले तीन युवकों को किया याद, 56 लोगों ने किया ब्लड डोनेट

सरदारशहर : सरदारशहर में बंधनाऊ ग्राम पंचायत भवन में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर दो साल पहले एक दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन युवा तिलोकचंद सुथार, रूगराम सारण और सीताराम सहारण की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारंभ डेयरी चेयरमैन लालचंद मुंड ने किया। इस अवसर पर सरपंच मुखराम सहारा, कांग्रेस नेता प्रशांत शर्मा, परमेश्वर लाल सारण और सांवरमल जाखड़ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। दोपहर 1 बजे तक शिविर में 56 यूनिट रक्तदान किया गया।
डेयरी अध्यक्ष लालचंद मुंड और प्रशांत शर्मा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। उन्होंने लोगों से ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
स्थानीय निवासी परमेश्वर लाल सारण ने बताया कि यह लगातार दूसरा वर्ष है जब इन तीनों युवाओं की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सभी रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अशोक सारण, रामलाल स्वामी, हनुमान सुथार, सांवरमल मेघवाल, शंकरलाल कड़वासरा समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।