[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में एडीएम ने फहराया तिरंगा:समारोह में 55 लोगों का सम्मान; सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में एडीएम ने फहराया तिरंगा:समारोह में 55 लोगों का सम्मान; सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां

नीमकाथाना में एडीएम ने फहराया तिरंगा:समारोह में 55 लोगों का सम्मान; सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां

नीमकाथाना : नीमकाथाना में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख ने ध्वज फहराने के साथ परेड की सलामी ली।

समारोह की शुरुआत से पूर्व, एडीएम भागीरथ साख ने नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 55 प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

समारोह की शोभा बढ़ाते हुए विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं। इनमें पंचायत समिति, नगर परिषद, सीबीईओ नीमकाथाना, बीसीएमओ, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय और कृषि विभाग की झांकियां शामिल थीं। स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर समारोह में चार चांद लगा दिए।

आयुर्वेद चिकित्सालय नीमकाथाना के चिकित्सक कैलाशचंद्र शर्मा, जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर आयुष धर्मेंद्रकुमार यादव, अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो ब्रह्मानंद चेजारा, अतिरिक्त विकास अधिकारी नीमकाथाना प्रेमकुमार, जिला अस्पताल के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर द्वारकाप्रसाद शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नीमकाथाना जगदीशप्रसाद गुर्जर, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक प्रीतमपुरी आलोक कुमावत, पत्रकार सद्दाम हुसैन, उमेश शर्मा, श्रवण भारद्वाज, मुकेश कुमावत, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक बिहार मुकेश कुमार यादव, बीसीएमओ ऑफिस नीमकाथाना के बीपीओ सुरेंद्र कुमार शर्मा, एवीवीएनएल के फीडर इंचार्ज संदीप शर्मा, एवीवीएनएल के सीए द्वितीय सुरेंद्र राजपूत, वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय गणेश्वर की रिटायर्ड अध्यापिका प्रेमकुमारी सैनी, राउप्रा संस्कृत विद्यालय अंटाला के शिक्षक रणवीरसिंह का सम्मान किया गया।

वहीं, न्यू सेंट्रल एकेडमी नीमकाथाना की अध्यापिका शोभा शेखावत, राप्रावि महावा के अध्यापक हरफूल सैनी, राजकीय आश्रम जनजाति बालिका छात्रावास कुरबड़ा की अधीक्षक मुन्त्री मीणा, पाटन पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारी शक्तिसिंह तंवर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मावंडा खुर्द की ममताकुमारी, एडीएम कार्यालय नीमकाथाना के वाहन चालक मुकेश यादव, एसडीएम नीमकाथाना कार्यालय के वाहन चालक (रेक्सको) कप्तानसिंह राजपूत, पंचायत समिति नीमकाथाना के कनिष्ठ सहायक मालीराम भार्गव, आबकारी विभाग नीमकाथाना के कनिष्ठ सहायक मूलचंद सैनी, तहसीलदार कार्यालय नीमकाथाना के कनिष्ठ सहायक श्रीकांत शर्मा का भी सम्मान किया गया।

इसी प्रकार, पंचायत समिति पाटन की कनिष्ठ सहायक सुलोचना बाई, उप कारागृह नीमकाथाना के मुख्य प्रहरी फूलाराम व महिला प्रहरी रितु सैनी, डीएसपी ऑफिस नीमकाथाना की महिला कांस्टेबल सायरा, सदर थाना नीमकाथाना के कॉन्स्टेबल कैलाश, डाबला पुलिस थाना के कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, कोतवाली नीमकाथाना के कॉन्स्टेबल जगवीरसिंह व कॉन्स्टेबल ममता, एसडीएम नीमकाथाना कार्यालय के होमगार्ड राजपालसिंह, सामाजिक संस्था हनुमान सेवा समिति नीमकाथाना, श्री ज्ञानचंद मोदी अपना घर आश्रम नीमकाथाना, वर्धा स्मार्ट स्कूल नीमकाथाना की खिलाड़ी वैशाली जाखड़ व विशाखा जाखड़, आर एंड आर एक्सपर्ट भूमि अवाप्ति रवि पारीक, वर्धा स्मार्ट स्कूल नीमकाथाना की छात्रा तान्या व निखिल कुमार यादव, पीडब्ल्यूडी नीमकाथाना के तकनीशियन तृतीय महावीरसिंह और वरिष्ठ कार्य सहायक रामस्वरूप यादव, नगर परिषद नीमकाथाना के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दीपचंद यादव और सफाई कर्मचारी सोनू कुमार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पाटन के सहायक कर्मचारी रोहिताश्व कुमार मीणा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा वीरांगनाओं, प्रस्तुतियां देने वाले छात्र-छात्राओं और कलाकारों का सम्मान किया गया। इस दौरान नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक अनुज डाल, भाजपा नेता प्रमोद बाजोर, पाटन प्रधान सुवालाल सैनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles